सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया ट्विस्ट आने वाला है। कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव का किडनैप हो जाएगा। नायरा अपने बेटे की तलाश कर रही है, लेकिन उसे कायरव कहीं नहीं मिल रहा। दरअसल, कायरव अपने पापा के बारे में जानने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगा। वहां कुछ गुंडे उसे किडनैप कर लेते हैं।
ऑन स्क्रीन भले ही बहुत टेंशन चल रही हो, लेकिन ऑफ स्क्रीन टीम बहुत मस्ती कर रही है। शो की पूरी टीम शिल्पा रायजादा के घर लंच करने पहुंची थी।
वहीं, नायरा यानि शिवांगी जोशी अब एक्ट्रेस से सिंगर भी बन गई हैं। उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड कर लिया है। इस दौरान वो इमोशनल भी हो गईं।