A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक ने नायरा को बचाया डूबने से

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक ने नायरा को बचाया डूबने से

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। नायरा के पानी में गिर जाने के बाद अब कार्तिक उन्हें बचाएंगे।

yeh rishta kya kehlata hai- India TV Hindi ये रिश्ता क्या कहलाता है।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में पहले अखिलेश चाचू पानी में डूब जाते हैं। उसके बाद अब नायरा पानी में डूब जाती है। नायरा को बचाने के लिए कार्तिक भी पानी में कूद जाते हैं। जिस दौरान उनकी पगड़ी और नकली दाड़ी पानी में उतर जाती है।

कार्तिक की पगड़ी और नकली दाड़ी कायरव नहीं देख पाता है क्योंकि वह अस्पताल में अखिलेश चाचू के पास होता है। आने वाले एपिसोड में कायरव को कार्तिक की सच्चाई पता लग जाएगी। जिसके बाद वह उससे दूर जाने की बजाय अपना लेगा। देखिए वीडियो: