A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स सपना चौधरी के गानों पर थिरकते नजर आए टीवी के सितारें

सपना चौधरी के गानों पर थिरकते नजर आए टीवी के सितारें

टीवीपुर के कई सितारे सपना चौधरी के गानों पर थिरकते नजर आए।

Tv stars dance on sapna choudhary's song- India TV Hindi Tv stars dance on sapna choudhary's song

टीवी के कई जाने माने सेलेब्रिटीज़ ने नए साल के जश्न को कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया। जिसमें वह मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी के गानों पर नाचते दिखाई दिये। टीवी एक्टर्स प्री-न्यू ईयर ब्लास्ट में सपना के गानों पर थिरकते नज़र आए। इस वीडियो में करिश्मा मुखर्जी, ईशा सिंह और रेहाना मल्होत्रा जैसी कई अन्य एक्ट्रेस सपना के गानों पर झूमती नज़र आई।