A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स Miss Mohini: 'मैं मायके चली जाऊंगी' हुआ ऑफएयर, अस्पताल में छवि मित्तल संग हुआ मिसबिहैव

Miss Mohini: 'मैं मायके चली जाऊंगी' हुआ ऑफएयर, अस्पताल में छवि मित्तल संग हुआ मिसबिहैव

मिस मोहिनी टीवी की दुनिया की कौन-कौन सी हॉट गॉसिप लेकर आई हैं, आइए जानते हैं।

<p>Miss Mohini</p>- India TV Hindi Miss Mohini

'सास, बहू और सस्पेंस' के इस खास सेग्मेंट में मिस मोहिनी आज कौन-कौन सी हॉट गॉसिप लाई हैं ये बताने के लिए हम आ गए हैं। सबसे पहले शुरुआत अनीता हसनंदानी से, नागिन 3 खत्म होते ही वियतनाम पहुंच गई अनीता हसनंदानी वो अभी अपने पति रोहित रेड्डी संग। अनीता और रोहित यहां खूब मजे कर रहे हैं।

मिस मोहिनी ने छवि मित्तल की न्यूज भी शेयर की। छवि मित्तल हाल ही में मां बनी हैं और डिलिवरी के दौरान उनका हॉस्पिटल का एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा। वहीं मिस मोहिनी ने हमें यह भी बताया कि वरुण सोबती शादी के 8 साल बाद पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी प्रेगनेंट हैं। दोनों की गोदभराई की रस्म में सनाया ईरानी भी पहुंची।

सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें 2' कुणाल और आकांक्षा साथ दिख सकते हैं। वहीं सीरियल 'मैं मायके चली जाऊंगी' ऑफ एयर हो गया। मिस मोहिनी ने यह भी बताया कि शिल्पा शेट्टी के घर तोता आया है। 

यहां देखिए वीडियो-