A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'बिग बॉस 13' में सलमान खान को चाहिए फीमेल को-होस्ट?

'बिग बॉस 13' में सलमान खान को चाहिए फीमेल को-होस्ट?

सलमान ने खुद ये आइडिया अपने मेकर्स को दिया है, क्योंकि सलमान इस बार बिग बॉस में कुछ बदलाव चाहते हैं। 

<p>salman khan </p>- India TV Hindi salman khan 

सास, बहू और सस्पेंस के खास सेग्मेंट मिस मोहिनी में आज मिस मोहिनी सबसे पहले खबर लाई हैं बिग बॉस 13 की। खबर है कि सलमान खान बिग बॉस 13 में अपने साथ चाहते हैं एक फीमेल को-होस्ट। सलमान ने खुद ये आइडिया अपने मेकर्स को दिया है, क्योंकि सलमान इस बार बिग बॉस में कुछ बदलाव चाहते हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

सीरियल कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज का किरदार कौन प्ले करेगा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके लिए कई नाम सामने आ रहा है। शरद केलकर या हर्षद चोपड़ा मिस्टर बजाज का रोल प्ले कर सकते हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन अपने फैन पर भड़क गईं। एक फैन ने उनसे कहा कि- इतना इगो आपमें होगा ये नहीं सोचा था। फैन्स आपसे वापस आने को कह रहे हैं और आप वापस नहीं आ रही हैं। इस पर दयाबेन यानी दिशा वकानी ने कहा- कृपया मुझे स्पेस दीजिए।