Kasautii Zindagii Kay 2 के 'मिस्टर बजाज' जिम में बहा रहे हैं पसीना, वीडियो हो रहा है Viral
Saas Bahu Aur Suspense:सास बहू और सस्पेंस: इंडिया टीवी लोकप्रिय हिंदी टीवी चैनलों में से एक है। जहां पर आप IndiaTV शो सास बहू और सस्पेंस पर टीवी धारावाहिकों के ताजे अपडेट्स देख सकते हैं।
Saas Bahu Aur Suspense (SBAS) 17 August 2019 Episode: 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। करण इस वीडियो में जिम में पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। उनकी शानदार बॉडी और फिटनेस देख आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे।
करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें करण जिम में एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे है। शरीर पर टैटू और कसी हुई बॉडी देख आप भी जिम जाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
गैौरतलब है कि इन दिनों करण सिंह ग्रोवर एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में नज़र आ रहे हैं। इस सीरियल में वह मिस्टर बजाज के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।
सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों मिस्टर बजाज का पूरा परिवार 'बासु बाड़ी' में रह रहा है और कुकी का बर्थडे मनाया जा रहा है। मिस्टर बजाज की मौसी और उनकी बेटी तन्वी प्रेरणा के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इस वजह से कहानी में कई ट्विस्ट आने वाले हैं।