A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स पुरानी बातों को भूल अभिषेक बच्चन-विवेक ओबेरॉय ने एक-दूसरे को लगाया गले, देखें Video

पुरानी बातों को भूल अभिषेक बच्चन-विवेक ओबेरॉय ने एक-दूसरे को लगाया गले, देखें Video

गौरतलब है कि दोनों एक्टर्स के बीच लंबे समय से मन मुटाव की खबरें थीं। 

Vivek Oberoi and Abhishek Bachchan- India TV Hindi Vivek Oberoi and Abhishek Bachchan

मुंबई: सहारा परिवार समूह ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। इस इवेंट में जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, लेकिन दिलचस्प बात यह देखने को मिली कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और विवेक ओबेरॉय ने पुरानी बातों को भूलकर एक-दूसरे गले लगाया।

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि दोनों एक्टर्स के बीच लंबे समय से मन मुटाव की खबरें थीं। 

बता दें कि विवेक ओबेरॉय हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नज़र आए थे। अब वह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की वीरता को सलाम करने के लिए बालाकोट हवाई हमलों पर आधारित एक फिल्म का निर्माण करेंगे।  

'बालाकोट' शीर्षक से यह फिल्म 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के बाद आईएएफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के हवाई हमले के साथ-साथ हवाई हमलों पर आधारित होगी।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

'कसौटी जिंदगी की 2' के साहिल आनंद ने एक सीन के लिए दिए 58 रीटेक, एरिका और शुभावी का ऐसा था रिएक्शन

Kasautii Zindagii Kay 2: बारिश में भीगती दिखीं एरिका फर्नांडिस तो ट्रैफिक जाम में फंसे पार्थ समथान