A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स Kasautii Zindagi Kay 2: आखिर ऐसा क्या हुआ कि हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं एरिका फर्नांडिस और शुभावी चौकसे

Kasautii Zindagi Kay 2: आखिर ऐसा क्या हुआ कि हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं एरिका फर्नांडिस और शुभावी चौकसे

सीरियल की कहानी की बात करें तो इसमें बहुत जल्द फिर से कोमोलिका की एंट्री होने वाली है।

Erica Fernandes and Shubhavi Choksey- India TV Hindi Erica Fernandes and Shubhavi Choksey

'कसौटी जिंदगी की 2' की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस समेत पूरी स्टार कास्ट सेट पर जमकर मस्ती करती है। अरे, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये स्टार्स खुद सोशल मीडिया पर इसका सबूत देते हैं। पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, शुभावी चौकसे समेत कई एक्टर्स सेट के दौरान की गई अपनी फनी हरकतों के वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं।

शो में मोहिनी बासु का रोल निभा रहीं शुभावी चौकसे और एरिका फर्नांडिस ने वैनिटी वैन में जमकर मस्ती की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

सीरियल की कहानी की बात करें तो इसमें बहुत जल्द फिर से कोमोलिका की एंट्री होने वाली है, लेकिन ये रोल अब हिना खान की बजाए आमना शरीफ निभा रही हैं। हिना ने अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से #KZK2 को अलविदा कह दिया है। 

Also Read:

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: कोएना मित्रा 'साकी साकी' गाने पर करेंगी डांस, नवाजुद्दीन 'मोतीचूर..' को करेंगे प्रमोट

Bigg Boss 13 में होने वाली है एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की एंट्री!