Kasautii Zindagii Kay 2: एरिका फर्नांडिस की इन फोटोज को पार्थ समथान ने किया Like, क्या ब्रेकअप की ख़बर है झूठी?
'सास बहू और सस्पेंस' में आपको टीवी से लेकर बॉलीवुड-हॉलीवुड जगत की सभी चटपटी खबरें झटपट अंदाज़ में मिलेंगी।
मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम एरिका फर्नांडिस यानि सभी की चहेती 'प्रेरणा' की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनकी बांहों में एक छोटा-सा बच्चा है। एरिका ने उस बच्चे को प्यार से गले भी लगाया हुआ है।
एरिका ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ तीन फोटो शेयर की हैं, जिनमें दोनों ही बेहद क्यूट लग रही हैं। ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल भी हो गई हैं। वहीं, 'प्रेरणा' की ये मासूम फोटो देख 'अनुराग बासु' यानि पार्थ समथान भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी फोटो को झट से लाइक कर दिया।
सिर्फ पार्थ ही नहीं, बल्कि शो में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने भी कमेंट किया। उन्होंने कमेंट में लिखा, 'Awwiiiieeee'!
ये भी पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay 2 के 'अनुराग' की नहीं बदली ये आदत, लाखों लोग देख चुके हैं Video
वैसे कुछ दिनों पहले ही खबरें आ रही थीं कि एरिका और पार्थ का ब्रेकअप हो गया है। दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि कैमरे के बाहर भी खूब पसंद की जा रही थी। इस जोड़ी के अलग होने पर ट्विटर पर #AnuPre भी ट्रेंड होने लगा और फैंस दोनों को एक करने की डिमांड करने लगे।
ब्रेकअप की खबरों के बीच पार्थ का एरिका की फोटो लाइक करना, उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। वैसे सीरियल की कहानी की बात करें तो स्विट्ज़रलैंड के स्पेशल एपिसोड खत्म होने के बाद अब पार्थ, एरिका, करण सिंह ग्रोवर, पूजा बनर्जी और साहिल आनंद वापस इंडिया लौट चुके हैं। पार्थ यानि अनुराग ने मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे करण सिंह ग्रोवर से बदला लेने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
अब देखना होगा कि कहानी में कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है, क्योंकि खबरें हैं कि सीरियल में तीन नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा, लेकिन तब तक के लिए आप ये वीडियो देखें:
Also Read:
Nach Baliye 9: जोड़ी नंबर 13 बन होगी पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस की एंट्री
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: कार्तिक-नायरा के मिलन का प्रोमो यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड