A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स कसौटी जिंदगी के-2 की पूरी स्टार कास्ट हिना, पार्थ और एरिका ने मिलकर क्रिसमस मनाया

कसौटी जिंदगी के-2 की पूरी स्टार कास्ट हिना, पार्थ और एरिका ने मिलकर क्रिसमस मनाया

कसौटी जिंदगी के-2 की पूरी स्टार कास्ट ने साथ में क्रिसमस मनाया। साथ ही अपनी सीक्रेट विश के बारे में बताया ।

Hina Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/HINA KHAN Hina Khan

'कसौटी ज़िन्दगी के 2' स्टार पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, हिना खान और अन्य लोगों ने सास बहू और सस्पेंस टीम के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया। उन्होंने न केवल क्रिसमस ट्री को सजाया बल्कि अपनी सीक्रेट इच्छाओं को भी ज़ाहिर किया। इस दौरान अभिनेत्री हिना खान ने बात करते हुए कहा कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल उनके सांता हैं, जो उनके जीवन में खुशियाँ बिखेरते रहते हैं।