A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'कसौटी जिंदगी की 2': फिर शुरू हुआ अनुराग और प्रेरणा का रोमांस, विराज हो रहे हैं कन्फ्यूज

'कसौटी जिंदगी की 2': फिर शुरू हुआ अनुराग और प्रेरणा का रोमांस, विराज हो रहे हैं कन्फ्यूज

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रेरणा और विराज की शादी से पहले अनुराग की याददाश्त वापस आएगी या नहीं!

Kasautii Zindagii Kay 2 - India TV Hindi 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग और प्रेरणा का रोमांस

एकता कपूर के हिट सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ प्रेरणा और विराज की शादी की तैयारियां चल रही हैं तो दूसरी तरफ अनुराग के मन में प्रेरणा के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गई है। दोनों एक पार्टी के दौरान डांस करते हुए एक-दूसरे में खो जाते हैं। ये देखकर विराज कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या चल रहा है।

इस सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बासु बाड़ी में एक पार्टी हो रही है, जिसमें एक बार फिर अनुराग और प्रेरणा का रोमांस देखने को मिलेगा। डांस करते हुए अचानक प्रेरणा के पैर में मोच आ जाएगी, जिसे अनुराग ठीक करने की कोशिश करेगी, लेकिन ये सब देख विराज के मन में कई सवाल पैदा होंगे।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रेरणा और विराज की शादी से पहले अनुराग की याददाश्त वापस आएगी या नहीं!