सीरियल 'कसौटी ज़िंदगी के 2' हमेशा किसी न किसी कारण खबरों में रहता ही है। हाल ही में शो में मिस्टर बजाज यानि करण सिंह ग्रोवर की एंट्री हुई है। मिस्टर बजाज के लुक की भी काफी चर्चा हो रही है। मिस्टर बजाज के साथ कोमोलिका यानि हिना खान भी शो में वापस आ गई हैं। इन सब के बीच करण सिंह ग्रोवर शो के अनुराग पार्थ समथान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
दरअसल, पार्थ ने हाल ही में एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर लिखा था- ''कल से जिम शुरू।'' वहीं करण ने भी अपने इंस्टग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की थी।