A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स कसौटी जिंदगी की: अनुराग-प्रेरणा ने की सगाई, होने वाली है मिस्टर बजाज की एंट्री

कसौटी जिंदगी की: अनुराग-प्रेरणा ने की सगाई, होने वाली है मिस्टर बजाज की एंट्री

कसौटी जिंदगी की में अनुराग और प्रेरणा ने सगाई कर ली है। वहीं दोनों इस बात से अंजान है कि उनकी जिंदगी में मिस्टर बजाज नाम का तूफान आने वाला है।

<p>kasauti</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM kasauti

सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग ने प्रेरणा को सगाई की अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया। वहीं दूसरी तरफ आने वाले खतरे ने भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। लेकिन प्रेरणा को इसकी फिक्र नहीं है। वहीं प्रेरणा की सगाई में हर कोई खूबसूरत कपड़ों में सुंदर लग रहा है। प्रेरणा ने अपनी सगाई की अंगूठी भी हमें दिखाई। सगाई में प्रेरणा का लुक रेनबो जैसा है। जूलरी लेकर, आईशैडो और लहंगा हर जगह कलरफुल माहौल है। 

मिस्टर बजाज प्रेरणा की शादी तोड़ने के चक्कर में हैं। अब सबको मिस्टर बजाज की धमाकेदार एंट्री का इंतजार है।