'जीजा जी छत पर है' सीरियल में हर एक किरदार आपको गुदगुदाने को तैयार रहता है। रोजाना इसमें कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। जहां घर पर भूत आ गया है। जिसको लेकर जीजा जी काफी परेशान और जरे हुए है। उनका मानना है कि पंचम के ऊपर भूत का वास है। जिसके कारण वह तांत्रिक बनकर आ जाते है। ऐसे में जीजा जी कहते है कि मैने न जाने कितने भूत उतारे है तुम क्या है। इसके आगे क्या होता है देखें वीडियो