मुंबई: जिग्नेश और जेसिका की जिंदगी में तूफान आया है, जिसने सिड और ईशानी को परेशान कर दिया है। कुछ ही दिनों बाद जिग्नेश की शादी जेसिका से होने वाली थी, लेकिन उसे पता चला कि उसे कैंसर है। इसलिए अब वो चाहती है कि जिग्नेश उसकी जिंदगी से दूर चला जाए। लेकिन जिग्नेश उसे बहुत प्यार करता है और जेसिका की ये हालत देखकर उसे रोना आता है।
जिग्नेश वहां से चला जाता है, तभी डॉक्टर सिड और डॉक्टर रोशनी आते हैं। सिड ईशानी से जिग्नेश को रोकने को कहता है, वो उसके पीछे जाती है लेकिन वो वहां से जा चुका होता है। हालांकि जिग्नेश बाद में रिंग लेकर आता है और हमें पूरा यकीन है जेसिका वो रिंग पहन भी लेगी।
Related Video