A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'छोटी सरदारनी' के सरबजीत बनें बाहुबली

'छोटी सरदारनी' के सरबजीत बनें बाहुबली

छोटी सरदारनी में सरबजीत सिंह पत्नी मेहर को बचाने के लिए बाहुबली बनने वाले हैं।

saas bahu aur suspense- India TV Hindi सास बहू और सस्पेंस

सीरियल छोटी सरदारनी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में परम के लिवर ट्रांसप्लांट का ट्रैक चल रहा है। इसी बीच मेहर एक मुश्किल में फंस जाती हैं जिन्हे बचाने के लिए सरबजीत सिंह बाहुबली के अवतार में आ जाते हैं।

दरअसल परम को लिवर डोनेट करने वाले डोनर के मुकर जाने के बाद घर के सभी सदस्य टेस्ट करा रहे हैं ताकि वह परम को अपने लिवर का एक हिस्सा डोनेट कर सके। इस टेस्ट में मेहर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती हैं। वह परम को लिवर डोनेट करने के लिए नर्स के साथ लिफ्ट में जा रही होती हैं। इसी दौरान वह लिफ्ट में फंस जाती

है। मेहर को लिफ्ट से बाहर निकालने में सभी असफल हो जाते हैं। उसके बाद सरबजीत बाहुबली की तरह लिफ्ट को खोलकर मेहर को लिफ्ट से बाहर निकालते हैं। देखिए वीडियो: