A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'छोटी सरदारनी' में आया नया ट्विस्ट, होगी मेहर की मौत

'छोटी सरदारनी' में आया नया ट्विस्ट, होगी मेहर की मौत

टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में मेहर को रोजाना किसी न किसी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वह एक बार फिर सीरियल में नया ट्विस्ट।

chhoti sardarni- India TV Hindi chhoti sardarni

टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में मेहर को रोजाना किसी न किसी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जहां वह अपने होने वाले बच्चें के लिए लड़ती नजर आईं। तो वहीं अब बेटे परम का लिवर खराब हो गया है। जिसके कारण तुरंत ट्रांसप्लांट करना जरुरी है। वहीं दूसरी ओर डोनर नहीं मिल पाने के कारण मेहर चाहती है कि वह डोनेट करें। जिससे सरबजीत काफी परेशान होते है क्योंकि मेहर प्रेग्नेंट भी है। लेकिन उनकी जिद के आगे घर वाले नहीं जीत पाते हैं। जिसके बाद परम को तो नहीं जिंदगी मिल जाती है लेकिन मेहर की मौत हो जाती है। अब देखना होगा कि सीरियल में क्या नया मोड़ आता है।  इसके लिए देखें वीडियो