A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स 'भाबी जी घर पर हैं' में गोरी मेम ने विभूति को निकाला घर से बाहर

'भाबी जी घर पर हैं' में गोरी मेम ने विभूति को निकाला घर से बाहर

सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अनीता भाबी ने विभूति को घर से बाहर निकाल दिया है।

Bhabhi ji ghar par hain- India TV Hindi Bhabhi ji ghar par hain

सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं'(Bhabhi ji ghar par hain) में अनीता भाबी अपने पति विभूति को घर से बाहर निकालने वाली हैं। दोस्तों के सामन उन्हें बेइज्जत करने की वजह से गोरी मेम विभूति से नाराज हो गई हैं और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। दरअसल अनीता भाबी अपने दोस्तों के साथ डिनर करने बाहर गई थीं जहां उन्होंने विभूति से बिल पे करने को कहा। मगर विभूति ने बिल पे नहीं किया और अनीता को बेइज्जत महसूस हुआ। घर आने के बाद अगले दिन विभूति को घर से हाथ धोना पड़ा।

अनीता भाबी और विभूति मानसून का मजा उठाते नजर आए। दोनों ने मानसून में रोमांस किया। साथ ही इस सीन के लिए बहुत सारे टेक लिए। आप खुद ही देखिए अनीता और विभूति का रोमांस: