A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स Kasautii Zindagii Kay 2: क्या अनुराग कोमोलिका की छोटी बहन मिशका से सगाई करेगा?

Kasautii Zindagii Kay 2: क्या अनुराग कोमोलिका की छोटी बहन मिशका से सगाई करेगा?

टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ के फैन्स इन दिनों सीरियल में एक नया ट्विस्ट देखने के लिए बेकरार हैं।

Kasuti zindagi key 2- India TV Hindi Kasuti zindagi key 2

स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ के फैन्स इन दिनों सीरियल में एक नया ट्विस्ट देखने के लिए बेकरार हैं। अनुराग और प्रेरणा के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है लेकिन इसी बीच एक नये किरदार मिशका ने इस शो में एन्ट्री ली है।  मिशका अनुराग की गर्लफ्रेंड होने के साथ-साथ कमौलिका की बहन भी है। अब अनुराग और प्रेरणा एक दूसरे से दूर होने वाले हैं क्योंकि अनुराग मिशका से एंगेजमेंट करने वाला है। क्या प्रेरणा और अनुराग की शादी हो पाएगी या फिर यह दोनों एक दूसरे से दूर हो जाएंगे? इस सीरियल के अपडेट्स के लिए सास बहू और ससपेंस से जुड़े रहें, तब तक के लिए यह वीडियो देखिए.......