A
Hindi News मनोरंजन सास बहू और सॅस्पेन्स तैमूर डॉल के बाद कोमोलिका और प्रेरणा डॉल आया बाज़ार में, एकता कपूर ने शेयर की तस्वीर

तैमूर डॉल के बाद कोमोलिका और प्रेरणा डॉल आया बाज़ार में, एकता कपूर ने शेयर की तस्वीर

तैमूर डॉल के बाद कोमोलिका और प्रेरणा डॉल बाज़ार में छा गए हैं।

After Taimur dolls, Komolika and Prerna dolls surface in market- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM After Taimur dolls, Komolika and Prerna dolls surface in market

तैमूर डॉल के बाद कोमोलिका और प्रेरणा डॉल बाज़ार में छा गए हैं। 'कसौटी जिंदगी के 2' की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है और प्रेरणा और कोमोलिका का कैरेक्टर तो पहले से ही फेमस है। शो ऑन एयर होने के बाद से ही टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में बना रहता है। शो में कोमोलिका के रोल में हिना खान और प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडिस नज़र आती है। शो की प्रोड्यूसर एकती कपूर को प्रेरणा और कोमोलिका डॉल्स के बारे में पता चला और उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- ''इन आइकॉनिक कैरेक्टर्स के लिए इससे बड़ा कॉम्पलिमेंट क्या होगा? प्यार के लिए शुक्रिया।''