साल 1993 में WWE पहली बार जब टीवी पर प्रीमियर हुआ तो टीआरपी ने छप्पड़ फाड़ दिया। इस टीवी प्रोग्राम वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने अमेरिका से लेकर पूरी दुनिया में धूम मचाई और 30 साल से ज्यादा समय तक टीवी पर राज किया। इस प्रोग्राम के 1600 से ज्यादा एपिसोड प्रीमियर हुए और दर्जनों फाइटर्स सुपरस्टार बन गए। अब ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है। नेटफ्लिक्स ने इसके लिए 500 करोड़ डॉलर्स की डील की है। बीते सोमवार को इसका पहला एपिसोड प्रीमियर हुआ और व्यूअरशिप ने मेकर्स के लिए खुशियों की बाढ़ ला दी। पहले दिन के एपिसोड को ही दुनियाभर में 223 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। यूके, अमेरिका और स्पेन और यूरोप की तमाम देशों समेत भारत में भी इसका पहला एपिसोड ट्रेंड करता रहा। नेटफ्लिक्स ने इस प्रोग्राम का नाम RAW रखा है। इस प्रोग्राम के पहले एपिसोड में ड्वेन द रॉक जॉन्सन, जॉन सीना और हल्क होगन के बीच पहली फाइट हुई। इस प्रोग्राम ने रिलीज के साथ ही लोगों के दिलों में पुराने दिनों की यादें जगा दीं।
कहां देख सकते हैं WWE?
इस फाइटिंग एंटरटेनमेंट प्रोग्राम को अब नेटफ्लिक्स पर देखा जाएगा। हर सोमवार को एक नई फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इस फाइट के लिए बड़ा बंदोबस्त किया गया है। हालांकि इस करार के तहत WWE की पुरानी फाइट्स अभी नहीं देखी जा रही है। भारत में इस प्रोग्राम को हर मंगलवार की सुबह 6.30 बजे स्ट्रीम किया जा सकता है। ये प्रोग्राम अमेरिकी समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। इसे भारत में अगले दिन सुबह देखा जा सकता है। इस प्रोग्राम को नेटफ्लिक्स ने पूरी दुनिया में देखने का इंतजाम किया है।
500 करोड़ डॉलर में हुई है डील
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अब WWE के लिए 10 साल का करार किया है। जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने मोटी रकम चुकाई है। जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने 5 बिलियन डॉलर यानी 500 करोड़ डॉलर्स को खर्च कर इस प्रोग्राम को अपने प्लेटफॉर्म पर लाया है। अब इस फाइटिंग एंटरटेनमेंट को लोग पूरी दुनिया में देख सकते हैं। ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर टीवी प्रोग्राम में से एक रहा है। भारत के पहलवान द ग्रेट खली भी यहां फाइट कर चुके हैं। इतना ही नहीं खली को यहां खूब पसंद भी किया जाता रहा है। खली को द ग्रेट का टाइटल भी इसी फाइट से मिला था। अब इस प्रोग्राम को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है साथ ही इसकी सोमवार को लाइव फाइट भी देखी जा सकती है।