A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी Dharavi Bank Teaser: 'अन्ना' सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, कुछ ऐसा होगा किरदार

Dharavi Bank Teaser: 'अन्ना' सुनील शेट्टी की पहली वेब सीरीज का टीजर हुआ रिलीज, कुछ ऐसा होगा किरदार

Dharavi Bank Teaser: 'अन्ना' सुनील शेट्टी 'धारावी बैंक' से वेब सीरीज के दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय आमने-सामने एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

Dharavi Bank Teaser- India TV Hindi Image Source : DHARAVI BANK TEASER Dharavi Bank Teaser

Dharavi Bank Teaser: बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी  ने वेब सीरीज (Web Series) की दुनिया में डेब्यू किया है। इस बार 'अन्ना' सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) 'धारावी बैंक' से वेब सीरीज के दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक डॉन के लुक में नजर आ रहे हैं। सीरीज में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पुलिस अफसर बने हैं। इस सीरीज का टीजर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया, जिसमें मुख्य किरदारों को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। 

'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें सुनील धारावी के डॉन थलाइवन के किरदार में हैं। इस रोल के लिए सुनील ने साउथ इंडियान गेटअप अपनाया है। सफेद शर्ट, लुंगी, लम्बे बाल और दाढ़ी में सुनील बिल्कुल अलग दिख रहे हैं। विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं, पुलिस अफसर बने हैं। टीजर मुख्य रूप से इन्हीं दोनों किरदारों के टकराव पर है। सोनाली कुलकर्णी, ल्यूक केनी, फ्रेडी दारूवाला, शांतिप्रिया भी प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। 

'आश्रम', 'भौकाल' और 'रक्‍तांचल' जैसी पॉपुलर वेब सीरीज के बाद अब एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की नई वेब सीरीज (Web Series) 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) रिलीज होने वाली हैं। 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank)  का टीजर देखकर यह साफ हो जाता है कि ये काफी दमदार सीरीज साबित होने वाली है। टीजर की शुरुआत धमाकेदार सीन के साथ होती है, टीजर शुरू होते ही अन्ना यानी सुनील शेट्टी की झलक दिखती है। वहीं बाइक पर पुलिस अफसर की ड्रेस में विवेक ओबेरॉय भी काफी जच रहे हैं। इस वेब सीरीज में दोनों के बीच आपसी टकराव साफ दिख रहा है। 

सुनील को इसके पहले हिंदी फिल्म 'अ जेंटलमैन' (A Gentleman) में देख गया था, यह फिल्म 2017 में आई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जैकलीन फर्नाडिज (Jacqueline Fernandez) लीड रोल्स नजर आएं थे। सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) लम्बे अर्से के बाद किसी हिंदी प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। पिछले कुछ सालों से वो साउथ इंडियान फिल्मों में कम कर रहे थे। तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने अहम रोल निभाये। फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। 

ये भी पढ़ें-

TV Actress: प्रेग्नेंसी फोटोशूट के चक्कर में बुरी तरह ट्रोल हो रही है ये टीवी एक्ट्रेस! दिखाए बोल्ड लुक

Nora Fatehi: नोरा का हॉट वीडियो मचा रहा है सोशल मीडिया पे तहलका, इसे देख उड़ जाएंगे होश

Mehndi Ceremony: सिगंर पलक मुच्छल की मेहंदी की तस्वीरें, 6 नवंबर को बनेंगी मिथुन दुल्हन