A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 2024 की BLOCKBUSTER साउथ फिल्म, एक्शन-ड्रामा का मिलेगा दोगुना मजा, जानें कब और कहां देगी दस्तक

2024 की BLOCKBUSTER साउथ फिल्म, एक्शन-ड्रामा का मिलेगा दोगुना मजा, जानें कब और कहां देगी दस्तक

मलयालम सुपरस्टार टोविनो थॉमस की फिल्म 'एआरएम' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। 60 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन कर ये फिल्म 2024 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

tovino thomas arm ott- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM एक्शन फिल्म ओटीटी पर जमाएंगी धाक

टोविनो थॉमस की पावर पैक एक्शन से भरपूर एडवेंचर फिल्म 'अजयंते रंदम मोशनम' को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब सराहा और पसंद किया। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अभिनेता टोविनो के प्रशंसकों को इस फिल्म में उनका नया एक्शन अवतार और ऑन-पॉइंट परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया। 'एआरएम' साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। इस मलयालम मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 22 दिनों में 60 करोड़ रुपए कमाए थे। अब, सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग दो महीने बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म दस्तक देने को तैयार है। बड़े पर्दे के बाद टोविनो थॉमस अपने एक्शन से छोटी स्क्रीन पर भी गदर मचाने वाले हैं।

2024 की ब्लॉकबस्टर ओटीटी पर देगी दस्तक

'अजयंते रंदम मोशनम' 8 नवंबर, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी। इस खुशखबरी का एलान करते हुए मेकर्स ने एक आधिकारिक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा, जिसमें लिखा है, 'तैयार रहें! #ARM इस 8 नवंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर धूम मचाने वाला है। हर मोड़ पर नॉन-स्टॉप एक्शन, दिल दहला देने वाला ड्रामा और महाकाव्य रोमांच के लिए खुद को तैयार रखें। क्या आप तैयार हैं?'

बजट से की तीन गुना ज्यादा कमाई

फिल्म में टोविनो थॉमस ट्रिपल भूमिकाओं के कारण खूब चर्चा में रहे हैं। फिल्म की कहानी तीन पीढ़ियों के रक्षकों के इर्द-गिर्द घूमती है। लागत से तीन गुना ज्यादा कमाई कर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। खैर, सिनेमाघरों में 'अजयंते रंदम मोशनम' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आईएमडीबी के मुताबिक, टोविनो थॉमस की फिल्म 'एआरएम' को बनाने में मेकर्स ने 30 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

ट्रिपल रोल का धमाका

मलयालम फिल्म 'अजयंते रंदम मोशनम' जितिन लाल की पहली निर्देशित फिल्म है जो केरल की कल्पना और लोककथाओं पर आधारित है। टोविनो ने मलयालम फिल्म में मनियान, कुंजिकेलु और अजयन की तीन अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की एक और खास बात यह थी कि अभिनेता चियान विक्रम और मोहनलाल ने फिल्म के दो ख़ास किरदारों को अपनी आवाज दी। टोविनो थॉमस के अलावा, ARM की स्टार कास्ट में कृति शेट्टी, बेसिल जोसेफ, कबीर दुहान सिंह और प्रमोद शेट्टी भी शामिल हैं।