हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं और इस बार भी वीकेंड में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। एक्शन, रोमांटिक के अलावा क्राइम थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे खुद को एंटरटेन करना चाहते हैं तो ये नई वेब और फिल्में बिल्कुल भी मिस ना करें। विक्रांत मेस्सी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की क्राइम ड्रामा 'द साबरमती रिपोर्ट' से लेकर जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता की 'ब्लैक वारंट' तक, इस हफ्ते आपका खूब मनोरंजन करने वाली है।
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 के गुजरात में हुए गोधरा कांड पर बेस्ड है। इस मूवी को IMDb ने 6.6 रेटिंग दी है। आप इस वीकेंड ZEE5 पर इसे देख सकते हैं जो 10 जनवरी ओटीटी पर रिलीज हुई है।
जापानी ड्रामा 'असुर' में री मियाजावा, माचिको ओनो और जोलेन किम लीड रोल प्ले करते दिखाई देंगे। 'असुर' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता की सीरीज 'ब्लैक वारंट' में तिहाड़ जेल से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को स्ट्रीम की गई है।
'गूजबंप्स द वैनिशिंग' का दूसरा मोस्ट अवेटेड सीजन अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म में डेविड श्विमर, एना ऑर्टिज, जेडेन बार्टेल्स, सैम मैक्कार्थी, एलिजा एम. कूपर, फ्रांसेस्का नोएल और गैलिलिया ला साल्विया हैं।
ट्रॉयन बेलिसारियो, ब्रैंडन लाराकुएंते और एरिक ला सैले की 'ऑन कॉल कैलिफोर्निया' प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, जिसे आप इस वीकेंड देखने का प्लान कर सकते हैं।
'ब्रेकथ्रू' एक नॉन फिक्शन बुक पर बेस्ड क्राइम थ्रिलर है। इसमें अनसुलझे डबल मर्डर की कहानी को पेश किया गया है। चार पार्ट की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सस्पेंस और एक्शन से भरपूर 'ऐड विटम' में धमाकेदार एक्शन-ड्रामा देखने के लिए तैयार हो जाए। इसमें गिलौम कैनेट, स्टीफन कैलॉर्ड और नासिम लायस लीड रोल में हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।