A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी समय रैना पर भारी पड़ा रणवीर अल्लाहबादिया का अश्लील कमेंट, 1 नहीं 4 शो हुए रद्द!

समय रैना पर भारी पड़ा रणवीर अल्लाहबादिया का अश्लील कमेंट, 1 नहीं 4 शो हुए रद्द!

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणवीर के पेरेंट्स पर किए अश्लील कमेंट का असर अब समय रैना के गुजरात शो पर भी हुआ है, जिसके लिए परमिशन मिलने में अब कुछ समस्याएं आ गई हैं।

Samay Raina- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM समय रैना 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के चलते चर्चा में हैं

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं, लेकिन कुछ निगेटिव वजहों के चलते। समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता पर किए अश्लील कमेंट ने हर तरफ हल्ला मचा दिया है। क्या आम जनता और क्या सेलिब्रिटी, हर कोई यूट्यूबर के बयान की निंदा कर रहा है। राजनीति जगत में भी इसे लेकर हलचल मची हुई है। इन सबके चलते समय रैना के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं और अब इस पूरे विवाद का असर उनके अपकमिंग शोज पर भी देखने को मिल रहा है। ताजा घटनाक्रम के चलते समय रैना का गुजरात में होने वाला शो भी मुश्किल में नजर आ रहा है।

अश्लील कमेंट विवाद समय रैना को पड़ा भारी

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दावा किया है कि कॉमेडियन समय रैना का गुजरात में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। दरअसल, अप्रैल में होने जा रहे समय रैना के शो के टिकट अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माई शो पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में कहा जा अंदाजा लगाया जा रहा है कि समय रैना के शो कैंसिल कर दिए गए हैं। हालांकि, ऐसा टिकट्स सोल्ड आउट होने की स्थिति में भी हो सकता है। 

समय रैना के गुजरात शो हुए रद्द?

दरअसल, ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल बुक माई शो पर बुधवार की सुबह तक शो के टिकट उपलब्ध थे, लेकिन अब वह पोर्टल पर नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालिया विवाद के चलते आयोजकों ने शो को लेकर आनाकानी शुरू कर दी है। जिसके चलते शो पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है। इससे पहले हाल ही में समय रैना ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी थी।

विवाद पर क्या बोले समय रैना?

समय ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो हटा दिए हैं। समय रैना ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा- 'यहां जो कुछ भी हो रहा है वो सब मुझे झेलना मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से ऑल इंडिया गॉट लेटेंट के वीडियो हटा दिए हैं। मेरे एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना था और अच्छा समय बिताना था। मैं सभी एंजेंसी के साथ कोओपरेट करने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद।'