A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी The Gray Man के प्रति लोगों की दीवानगी नहीं हुई कम, अब भी OTT पर मचा रहा धमाल, हर दिन बढ़ रहे व्यूज

The Gray Man के प्रति लोगों की दीवानगी नहीं हुई कम, अब भी OTT पर मचा रहा धमाल, हर दिन बढ़ रहे व्यूज

The Gray Man: आज-कल बहुत सारी फिल्म ओटीटी में रिलीज हो रही है। फैंस आज-कल मूवी देखना ओटीटी में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फिलहाल अपने काम को लेकर सुर्खियों में है। उसका कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है।

The Gray Man- India TV Hindi Image Source : THE GRAY MAN The Gray Man

Highlights

  • आज-कल बहुत सारी फिल्म ओटीटी में रिलीज हो रही है
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फिलहाल अपने काम को लेकर सुर्खियों में है

The Gray Man:  साउथ सुपरस्टार धनुष हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'द ग्रे मैन' बनाने के बाद से ही चर्चा में है। आपको याद दिला दें इस फिल्म के प्रीमियर में धनुष बिल्कुल ट्रेडिशनल रूप में नजर आए थे। धनुष का लुंगी अवतार प्रीमियर के दौरान सभी को बेहद प्रसंद आया था। आज कल बहुत सी फिल्म ओटीटी में रिलीज हो रही है। फैंस आज-कल मूवी देखना ओटीटी में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फिलहाल अपने काम को लेकर सुर्खियों में है। उसका कंटेंट लोगों को पसंद आ रहा है। 

हाल ही में नेटफ्लिक्स के सह-सीईओ और मुख्य कंटेट अधिकारी टेड सारंडोस ने कहा है कि वह 2022 के लिए कंपनी के 17 अरब डॉलर के कंटेंट खर्च बजट के बारे में बेहतर महसूस कर रहे हैं। 'वैरायटी' की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। सारंडोस ने कहा, "नेटफ्लिक्स पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।" उन्होंने आगे कहा, "इसलिए मैं उस 17 अरब डॉलर के खर्च के बारे में बेहतर महसूस करता हूं क्योंकि हमें जो करना है वह किसी और की तुलना में खर्च किए गए प्रति अरब डॉलर पर अधिक प्रभाव प्राप्त करने के लिए बेहतर है। इसी तरह हम इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है हम लगभग सही स्तर पर खर्च कर रहे हैं और जैसे ही हम राजस्व में तेजी लाते हैं, हम निश्चित रूप से उस संख्या पर फिर से विचार करेंगे। 

Bhediya Trailer Out: इच्छाधारी 'भेड़िया' बने वरुण धवन, रोमांच से भरपूर है फिल्म, ट्रेलर देखकर सिहर उठेगा शरीर

फिल्म 'द ग्रे मैन'

नेटफ्लिक्स ने विशेष रूप से इन 3 शीर्षकों सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म बताई है  जिसमें रयान मर्फी सीमित फिल्म 'डामर: मॉन्स्टर: द जेफरी डेमर स्टोर', 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीजन की दूसरी छमाही, कोरियाई फिल्म 'एक्सट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू' और फिल्म 'द ग्रे मैन', जिनके स्टार लाइनअप में धनुष और 'पर्पल हार्ट्स' शामिल थे। सारंडोस ने कहा,"हम नेटफ्लिक्स पर फिल्मों के साथ अपने सदस्यों का मनोरंजन करने के व्यवसाय में हैं। तो यहीं पर हम अपनी सारी ऊर्जा और अपने अधिकांश खर्च पर ध्यान केंद्रित करते हैं।"

Entertainment Top 5 News Today: सनी देओल से लेकर वरुण धवन तक, जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें