A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी IFFI में 'पंचायत 2' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने मारी बाजी, देखें पूरी विनर लिस्ट

IFFI में 'पंचायत 2' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' ने मारी बाजी, देखें पूरी विनर लिस्ट

गोवा में आज 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन हो गया है। 'पंचायत 2' को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला तो वहीं ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को भी सम्मानित किया गया है। यहां देखें 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की पूरी विनर लिस्ट...

Panchayat 2, Rishabh Shetty, film kantara, iffi- India TV Hindi Image Source : X IFFI में पंचायत 2 और कांतारा ने मारी बाजी

गोवा में आज 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का मंगलवार, 28 नवंबर को समापन समारोह के दौरान सिनेमा और ओटीटी की दुनिया की फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया है। अब्बास अमिनी की 'एंडलेस बॉर्डर्स' को बेस्ट फिल्म का सम्मान मिला जबकि ऋषभ शेट्टी जिन्होंने 'कंतारा' के लिए इस साल कई पुरस्कार जीते हैं। वहीं अब 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 'कंतारा' को विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 'पंचायत सीजन 2' पहली बार बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस बीच हॉलीवुड के दिग्गज माइकल डगलस को 'सत्यजीत रे' लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला।

ऋषभ शेट्टी की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को मिला सम्मान

ऋषभ शेट्टी को 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के क्लोजिंग सेरेमनी में 'कंतारा' के लिए विशेष जूरी सम्मान मिला। यह फिल्म जिसने 2022 में रिलीज होने पर अखिल भारतीय प्रसिद्धि हासिल किया था। 

पंचायत सीजन 2 ने रचा इतिहास

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की 'पंचायत सीजन 2' को पहला बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार का निर्णय पांच सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया, जिसमें राजकुमार हिरानी, उत्पल बोरपुजारी, कृष्णा डीजे, दिव्या दत्ता और प्रोसेनजीत चटर्जी सहित उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियां शामिल थीं।

एंडलेस बॉर्डर् ने जीता पुरस्कार 

अब्बास अमिनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म 'एंडलेस बॉर्डर्स' ने IFFI 2023 में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता। क्लोजिंग सेरेमनी में फिल्म को लेकर खूब चर्चा भी रही है। इस फिल्म की कहानी एक निर्वासित ईरानी शिक्षक पर बेस्ड है जो अफगान सीमा के पास ईरान के एक गरीब गांव में रहता है। 

यहां देखें पूरी विनर लिस्ट-

  • बेस्ट फिल्म: एंडलेस बॉर्डर्स
  • विशेष जूरी पुरस्कार: फिल्म कंतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को
  • बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी): पंचायत सीजन 2
  • बेस्ट एक्टर: फिल्म एंडलेस बॉर्डर के लिए पौरिया रहीमी
  • बेस्ट एक्ट्रेस: फिल्म 'पार्टी ऑफ फूल्स' के लिए मेलानी थिएरी
  • बेस्ट निर्देशक: फिल्म 'ब्लागाज लेसन्स' के लिए स्टीफन कोमांडेरेव
  • निर्देशक की बेस्ट डेब्यू फीचर फिल्म: फिल्म 'व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो' के लिए रेगर आजाद काया
  • एफएफआई आईसीएफटी यूनेस्को गांधी पदक: ड्रिफ्ट
  • सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: माइकल डगलस

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 17 में नील भट्ट को लगा झटका, बिग बॉस ने विक्की जैन को ये खास पावर देकर पलट दिया पूरा गेम

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बनीं सिंगर, इस फिल्म के गाने से किया सिंगिंग डेब्यू

suhana khan ने 'द आर्चीज' प्रमोशन के दौरान किया कुछ ऐसा, यूजर बोले- शाहरुख खान की बेटी टैलेंटेड...