A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी Panchayat 2: खत्म हुआ इंतजार, पंचायत 2 इस दिन होगा अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम

Panchayat 2: खत्म हुआ इंतजार, पंचायत 2 इस दिन होगा अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम

 पंचायत का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 20 मई को देश और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में वैश्विक प्रीमियर होगा।

Panchayat 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Panchayat 2

अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़, पंचायत, 20 मई को अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तरह तैयार है। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित यह बेहद लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा, जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों की टुकड़ी को फिर से प्रदर्शित करेगा। सो अपनी वापसी के साथ यह शो दर्शकों को फुलेरा में एक पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में शामिल होने वाले इंजीनियरिंग स्नातक अभिषेक की हिलेरियस और कठिन यात्रा के सफर पर ले जाएगा।

पहले सीज़न को आगे बढ़ाते हुए यह सीरीज प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के बीच अभिषेक के साथ समीकरण को गहराई से दर्शाती है, जो अब फुलेरा के जीवन में अच्छी तरह से बस गए हैं। जैसे ही वे गांव की जटिलताओं से गुजरते हैं, टीम पंचायत एक नए विपक्ष के खिलाफ होती है जो उनके जीवन में तबाही मचाने के लिए तैयार है। शानदार प्रदर्शनों और सुखद क्षणों से भरा हुआ पंचायत सीजन 2 दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने और उनका मनोरंजन करने का वादा भी करता है। 

यह सीरीज पंचायत सीजन1 और हॉस्टल डेज के पहले और दूसरे सीजन जैसे सफल शो के बाद प्राइम वीडियो और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के बीच सहयोग को और मजबूत करती है। पंचायत का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर 20 मई को देश और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में वैश्विक प्रीमियर होगा।

इसे भी पढ़ें-

Dharmendra Hospitalised: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धमेंद्र की तबीयत बिगड़ी, खुद वीडियो पोस्ट करके दिया अपडेट

पायल रोहतगी के मां न बन पाने वाले खुलासे पर मंगेतर संग्राम सिंह ने कह दी ये बात

Runway 34 Movie Review: जानिए कैसी है अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म

Payal Rohatgi ने Lock Upp शो में रोते हुए किया खुलासा, नहीं बन सकती हैं वो कभी मां

Tiger Shroff's Heropanti 2: कब और कहां देखें टाइगर श्रॉफ की फिल्म, टिकट कैसे बुक करें और HD Download? जानिए

Eid Special Recipe: इस बार ईद पर ट्राई कीजिए स्वादिष्ट किमामी सेवई, जानिए बनाने की रेसिपी 

शरबत से लेकर लस्सी तक, गर्मियों के मौसम में जरूर ट्राई करें रूह आफजा से बनी ये रेसिपी

Eid Special Recipe: शीर खुरमा खिलाकर दें ईद की मुबारकबाद, ये रही आसान सी रेसिपी