A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 'नर्क का द्वार खुलने वाला है..' नए सीजन के साथ लौट रही 2020 की HIT सीरीज, मेकर्स ने जारी की पहली झलक

'नर्क का द्वार खुलने वाला है..' नए सीजन के साथ लौट रही 2020 की HIT सीरीज, मेकर्स ने जारी की पहली झलक

प्राइम वीडियो पर 2020 में आई क्राइम-थ्रिलर 'पाताल लोक' को देख दर्शकों के पसीने छूट गए थे और अब मेकर्स इस सीरीज की कहानी आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। मेकर्स ने पाताल लोक 2 के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयारी कर ली है और सीरीज की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर कर दी है।

paatal lok 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM पाताल लोक 2 की दुनिया की पहली झलक आई सामने

प्राइम वीडियो पर साल 2020 में आई क्राइम-थ्रिलर 'पाताल लोक' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। इस क्राइम-थ्रिलर में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले, जिसे देखकर दर्शक भी हैरान रह गए थे। इस सीरीज में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे। अब मेकर्स इस सीरीज को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। जी हां, चार साल बाद 2020 की इस सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। मेकर्स ने सीरीज का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।

पाताल लोक के नए सीजन के लिए तैयार मेकर्स

मेकर्स ने 'पाताल लोक' के मोस्ट अवेटेड सीजन 2 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। पाताल लोक 2 के टीजर में जयदीप अहलावत द्वारा निभाए गए इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के लिए अधिक मुश्किलें और खतरे और भी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। प्राइम वीडियो इंडिया द्वारा साझा की गई पाताल लोक 2 की छोटी क्लिप सी क्लिप में टैगलाइन के जरिए ही बता दिया गया है कि ये सीजन और भी खतरनाक होने वाला है। इस सीजन को टैगलाइन दी गई है- "द डोर टू हेल ओपन सून"।

पाताल लोक 2 जल्द देगा दस्तक

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ हमलावर इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी पर हमला करते हैं। इस हमले में हाथी राम के कान में चोट लगती है और वो सन्न रह जाता है, उसके कान से खून निकलने लगता है। वह किसी तरह निकलने की कोशिश करता है, लेकिन फिर भी हमलावर हाथी राम को धर दबोचते हैं। आगे का प्रोमो और भी इंटेंस है, जो रोमांच को बढ़ा देता है। टीजर से एक बात तो साफ है कि पाताल लोक का दूसरा सीजन पहले की तुलना में और भी खतरनाक होने वाला है।

मेकर्स ने पाताल लोक 2 को लेकर दी हिंट

इसके अलावा टीजर में मेकर्स ने एक हिंट भी दिया है। दरअसल, वीडियो की शुरुआत में हाथी राम के हाथ पर 'XV.XII.XCVII' लिखा नजर आता है, जो लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ा रहा है। लोग ये जानने को बेताब हैं कि आखिर इसके जरिए मेकर्स दर्शकों तक क्या मैसेज पहुंचाना चाहते हैं।