A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी Paatal Lok 2: नए नर्क में फंसा 'हाथीराम चौधरी', दहशत फैलाने आ रही पाताल लोक 2, जानें रिलीज डेट

Paatal Lok 2: नए नर्क में फंसा 'हाथीराम चौधरी', दहशत फैलाने आ रही पाताल लोक 2, जानें रिलीज डेट

चर्चित क्राइम थ्रिलर 'पाताल लोक' दूसरे सीजन के साथ लौटने को पूरी तरह तैयार है। प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यानी हाथीराम चौधरी एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप ये मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज, कब, कहां देख सकते हैं।

jaideep ahlawat- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आ गई पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट

मोस्ट अवेटेड क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है। मेकर्स ने सीरीज की प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी। लोकप्रिय सीरीज के पहले सीजन ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था, जिसके बाद से ही दर्शकों के बीच इसके दूसरे सीजन का इंतजार हो रहा था, जो अब खत्म हो गया है। अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी सीरीज नए साल में दर्शकों के बीच दस्तक देगी। पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की वापसी होगी, जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह क्राइम ड्रामा जनवरी 17, 2025  प्रीमियर के लिए तैयार है।

सीजन 2 के साथ लौट रहा पाताल लोक

सीरीज के पहले सीजन को अपनी जबरदस्त कहानी, अप्रत्याशित मोड़ और रोमांचक थ्रिल के लिए खूब सराहा गया था। हैरान कर देने वाले क्लाइमैक्स ने दर्शकों को न्याय और भ्रष्टाचार के बीच की बारीक रेखा पर सोचने पर मजबूर कर दिया था और पूरी कहानी उन्हें अपनी सीट से बांधे रखती है। अब चर्चित क्राइम थ्रिलर का दूसरा सीजन दर्शकों को एक और भी अंधेरे, गहराई से जुड़ी और जोखिम भरी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है।

और भी खतरनाक अंदाज में होगी पाताल लोक 2 की वापसी

नया सीजन 'हाथी राम चौधरी' और उनकी टीम को एक अज्ञात क्षेत्र में ले जाता है – एक खतरनाक ‘नया नरक’ जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाएगा। कुछ दिनों पहले ही प्राइम वीडियो की ओर से वेब सीरीज के दूसरे सीजन का जबरदस्त अंदाज में ऐलान किया था। खून से सने हाथीराम चौधरी को देखने के बाद फैंस ने पहले ही अंदाजा लगा लिया था कि मेकर्स इस बार इस सीरीज को और भी खतरनाक अंदाज में दर्शकों के सामने उतारने वाले हैं।

टीजर देख खुश हो गए थे फैन

टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ हमलावर इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी पर हमला करते हैं। इस हमले में हाथी राम के कान में चोट लगती है और वो सन्न रह जाता है, उसके कान से खून निकलने लगता है। वह किसी तरह निकलने की कोशिश करता है, लेकिन फिर भी हमलावर हाथी राम को धर दबोचते हैं। आगे का प्रोमो और भी इंटेंस है, जो रोमांच को बढ़ा देता है। टीजर से एक बात तो साफ है कि पाताल लोक का दूसरा सीजन पहले की तुलना में और भी खतरनाक होने वाला है।