A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी कहानी जो बदल देगी आपकी जिंदगी, दुनियाभर के राष्ट्रपतियों की फेवरेट रही ये किताब, अब नेटफ्लिक्स पर आ गई है सीरीज

कहानी जो बदल देगी आपकी जिंदगी, दुनियाभर के राष्ट्रपतियों की फेवरेट रही ये किताब, अब नेटफ्लिक्स पर आ गई है सीरीज

नेटफ्लिक्स पर बीते साल 10 दिसंबर को रिलीज हुई सीरीज 'वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' (One Hundred Years of Solitude) को काफी पसंद किया जा रहा है। नोबेल पुरस्कार विजेता राइटर 'गेब्रियल गार्सिया मार्केज' की किताब पर बनी इस सीरीज में 100 सालों के सभ्यता विकास के क्रम को दिखाया गया है।

One HUndred Years of Solitude- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलीट्यूड

'मैंने 40 साल पहले ये किताब पढ़ी थी और उसके बाद से इसका एक अंश हमेशा मेरे व्यक्तित्व में समा गया', ये बाद अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने कही थी। ओबामा ने 'गेब्रियल गार्सिया मार्केज' (Gabriel Garcia Marquez) की किताब 'वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' (One Hundred Years of Solitude) के लिए साल ये बात 2014 में कही थी। 'वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' विश्व साहित्य की दुनिया की एक मील का पत्थर साबित होने वाली किताब रही है। अमेरिका के एक और राष्ट्रपति रहे 'बिल क्लिंटन' की भी ये पसंदीदा किताबों में से एक थी। अब इस किताब पर बनी एक ओटीटी सीरीज भी नेटफ्लिक्स ने बनाई है। नेटफ्लिक्स पर आई ये सीरीज उसी किताब पर बनी है जिसमें मानव सभ्यता के विकास के 100 सालों का इतिहास दर्ज है। इस किताब को पढ़कर लाखों लोगों की जिंदगी बदली है। अगर आप भी इस किताब को समझना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज 'वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' को देख सकते हैं। 

10 दिसंबर को हुई थी रिलीज

बता दें कि ये सीरीज बीते साल 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब ये लोगों को काफी पसंद आ रही है। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज उसी किताब की कहानी बताती है जो 70 साल से ज्यादा इस दुनिया में धूम मचा रही है। सीरीज में वीना मकाडो, जीसुस रायेस और क्लाडियो कैंटीनो जैसे एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए हैं। इस सीरीज में इतिहास के पन्नों को भी पलटकर दिखाया गया है। हालांकि ये सीरीज बिल्कुल फिक्शनल है लेकिन हकीकत की झलकियों से भी रूबरू कराती रहती है। सीरीज की दीवानगी भी देखने को मिल रही है। भारत में भी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया है। 

क्या है इसकी पूरी कहानी...

सीरीज की कहानी जो अर्काडियो बेंडिया और उर्सेला इगुआन नाम के कपल की है। ये दोनों यूरोप में रहते हैं और आपस में चचेरे भाई-बहन होते हैं। लेकिन दोनों को प्यार हो जाता है। हालांकि इन दोनों के रिश्ते से घरवाले राजी नहीं होते। साथ ही जो अर्काडियो से एक व्यक्ति की हत्या हो जाती है। इसके बाद ये दोनों घर छोड़कर अपना घरेलू पहाड़ों वाला क्षेत्र छोड़कर समुद्र के किनारे की तलाश में निकल पड़ते हैं। इस कपल के साथ इनके कुछ साथी भी साथ हो लेते हैं। ये कपल समुद्र के किनारे की तलाश में कोलंबिया पहुंच जाते हैं और एक 'मकांदो' नाम का कस्बा बसाते हैं। इसके बाद यहां शुरू होती है ये सभ्यता पूरे 100 साल की यात्रा कराती है। कैसे राजनीति और क्रांति जन्म लेती है साथ ही कैसे इंसान सभ्यताओं के आडंबरों में उलझकर मानवता के मूलभूत सिद्धांतों की हत्या करता है। इसकी पूरी कहानी इस सीरीज में देखने को मिलती है। अगर आप भी किताबों के शौकीन हैं और इस किताब की कहानी को पर्दे पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को देख सकते हैं।