A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी OTT पर मौजूद 5 सर्वाइवल थ्रिलर, खून-खराबा देख खत्म हो जाएगा 'स्क्विड गेम' का ऑब्सेशन

OTT पर मौजूद 5 सर्वाइवल थ्रिलर, खून-खराबा देख खत्म हो जाएगा 'स्क्विड गेम' का ऑब्सेशन

नेटफ्लिक्स पर सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज 'स्क्विड गेम 2' लगातार टॉप ट्रेंड में बनी हुई है। इस सर्वाइवल थ्रिलर की कहानी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही खूंखार भी। ऐसे में हम आपके लिए 5 ऐसी सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज लाए हैं जिन्हें देख आपका दिमाग खुल जाएगा।

survival thrillers- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं ये शानदार सर्वाइवल थ्रिलर्स

कोरियाई सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन ने जब से नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है, ओटीटी पर हर तरफ यही छाई है। स्क्विड गेम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछला सीज़न समाप्त हुआ था। सीरीज की कहानी खिलाड़ी नंबर 456 पर केंद्रित है जो घातक गेम को समाप्त करने के लिए अड़ा हुआ है। इस बीच, गेम में फ्रंट मैन नए प्रतियोगियों के एक ग्रुप का स्वागत करता है, जिनके बीच एक बार फिर जानलेवा गेम की प्रतियोगिता होती है। अगर आप स्क्विड गेम  जैसी रोमांच, ड्रामा, एक्शन और खून-खराबे से भरी कहानियां पसंद करते हैं तो चलिए आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ और ऐसी सीरीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखने पर आपको स्क्विड गेम जितना ही रोमांच महसूस होगा।

एलिस इन बॉर्डरलैंड

ये एक जापानी सीरीज है, जिसकी कहानी अरिसु नाम के गेमर के इर्द-गिर्द घूमती है। अरिसु अपने दोस्तों के साथ खुद को टोक्यो के एक आईलैंड में पाता है। यहां अरिसु और उसके दोस्तों को सर्वाइव करने के लिए एक जानलेवा गेम में पार्टिसिपेट करना पड़ता है। इस गेम के दौरान उनके सामने कई रहस्यमयी खुलासे होते हैं, जो उनकी जिंदगी को उलट-पलट कर रख देते हैं।

स्वीट होम

ये एक साउथ कोरियन सीरीज है, जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प और दिल को दहला देने वाली है। सोंग कांग, ली जिन-उक और ली सी-यंग स्टारर इस सीरीज की कहानी एक ऐसे समय की कहानी दिखाती है जब इंसान वहशी शैतान बनने लगते हैं और पूरी दुनिया में दहशत फैलने लगती है। तब बचे हुए चंद लोग अपनी जान और अपने अंदर की इंसानियत को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं।

Chosen

ये एक चाइनीज थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक डॉक्टर और उसके पिता की जिंदगी में तब उथल-पुथल मच जाती है जब उन्हें अपने घर के बाहर एक लोडेड गन का रहस्यमयी बॉक्स मिलता है। इसके साथ उन्हें एक जानलेवा गेम खेलने को मजबूर किया जाता है, जिसमें बहुत ज्यादा रिस्क है। अपने परिवार को बचाने के लिए, डॉक्टर को अपनी नैतिक दुविधाओं से निपटना होगा और खतरनाक विरोधियों का सामना करना होगा। 

एस्केप रूमः टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस

एस्केप रूम: टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है जो ज़ोए डेविस और बेन मिलर की कहानी दिखाती है, जो भयावह मिनोस कॉरपोरेशन का सामना करते हैं। डेडली एस्केप रूम से जिंदा बचकर निकलने के बाद, वे न्यूयॉर्क सिटी में खोजे गए मिनोस के हेडक्वार्टर में खतरनाक कमरों की एक नई सीरीज में उलझ जाते हैं।

द प्लेटफॉर्म

अगर आपको रहस्य और खून-खराबे से भरी फिल्में-सीरीज पसंद हैं तो 'द प्लेटफॉर्म' भी जरूर पसंद आएगी। एक डायस्टोपियन जेल में, कैदियों को एक मूविंग प्लेटफॉर्म के जरिए खाना खिलाया जाता है। जैसे-जैसे प्लेटफॉर्म मूव करता है, ऊपर वाले अच्छा खाते हैं, जबकि नीचे वाले भूखे मरते हैं। कहानी इसव्यवस्था को बदलने वाले एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है।