A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी निकाह के बाद बेगम महजबीन संग पिज्जा डेट पर गए मुनव्वर फारुकी, बेटे मिकेल और सौतेली बेटी की दिखी झलक

निकाह के बाद बेगम महजबीन संग पिज्जा डेट पर गए मुनव्वर फारुकी, बेटे मिकेल और सौतेली बेटी की दिखी झलक

हाल ही में मुनव्वर अपनी दूसरी बेगम महजबीन, बेटे मिकेल और दूसरी बीवी की बेटी को पिज्जा डेट पर लेकर निकले थे, जिसकी तस्वीर सामने आई है।

munawar faruqui- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पिज्जा डेट पर गए मुनव्वर फारूकी।

रियेलिटी शो 'बिग बॉस 17' के विनर और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर किसी ना किसी वजह वजह से सुर्खियों में रहते हैं। शो के दौरान भी कॉमेडियन अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में बने रहे और अब फिर वह लगातार चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि उन्होंने गुपचुप दूसरा निकाह कर लिया है। स्टैंडअप कॉमेडियन ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से शादी की है। दोनों की साथ में कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसमें वह महजबीन के साथ केक काटते और साथ में पोज देते दिखे थे। वहीं हाल ही में मुनव्वर अपनी दूसरी बेगम महजबीन, बेटे मिकेल और दूसरी बीवी की बेटी को पिज्जा डेट पर लेकर निकले थे, जिसकी तस्वीर सामने आई है।

पत्नी और बच्चों के साथ पिज्जा डेट पर गए मुनव्वर

पैपराजी विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मुनव्वर और महजबीन एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों के साथ बेटा मिकेल और मुनव्वर की सौतेली बेटी भी नजर आ रहे हैं। दोनों साथ बैठकर पिज्जा एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि, दोनों का चेहरा इमोजी के जरिए झुपा दिया गया है। टेबल पर पिज्जा रखा है और साथ ही दो हाथ भी नजर आ रहे हैं। फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

महजबीन ने शेयर की पिज्जा डेट की तस्वीरें

महजबीन कोटवाला ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'माय- हैप्पीनेस, वर्ल्ड और ताकत'। इसी के साथ महजबीन ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाए हैं। फोटो पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। मुनव्वर और महजबीन ने 26 मई 2024 को शादी की थी। हालांकि, शादी की अब तक कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। मुनव्वर ने भी सोशल मीडिया पर अब तक शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर जरूर सामने आई थी, जिसमें दोनों साथ में केक काटते दिखे थे।

32 साल के हैं मुनव्वर

बता दें, मुनव्वर फारूकी 32 साल के हैं। मुनव्वर जब कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में शामिल हुए थे, तभी उनके निकाह और बेटे का खुलासा हुआ था। वहीं जब मुनव्वर ने बिग बॉस 17 में एंट्री ली तो उन्होंने खुलासा किया कि वह नाजिला को डेट कर रहे हैं। लेकिन, तभी आयशा खान ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली और दावा किया कि मुनव्वर जब नाजिला के साथ रिलेशनशिप में थे, तभी वह उन्हें भी डेट कर रहे थे। इस खुलासे ने सिर्फ घरवालों को ही नहीं, दर्शकों को भी हैरान कर दिया था।