Published : Jun 17, 2023 20:38 IST, Updated : Jun 17, 2023, 20:50:30 IST
MTV Roadies: MTV Roadies: यूथ बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' में अब कंटेस्टेंट्स को लेकर जजों में तकरार होने लगी है। शो अब हर एपिसोड के बारे और मजेदार होता जा रहा है। आज के अपकमिंग एपिसोड में गैंग लीडर गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला तीखी नोकझोंक करते नजर आएंगे। यह दोनों के बीच किसी आपसी मुद्दे के लिए नहीं बल्कि शो में आए एक कंटेस्टेंट के कारण होगा।
MTV Roadies: यूथ बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' में अब कंटेस्टेंट्स को लेकर जजों में तकरार होने लगी है। शो अब हर एपिसोड के बारे और मजेदार होता जा रहा है। आज के अपकमिंग एपिसोड में गैंग लीडर गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला तीखी नोकझोंक करते नजर आएंगे। यह दोनों के बीच किसी आपसी मुद्दे के लिए नहीं बल्कि शो में आए एक कंटेस्टेंट के कारण होगा।
बहस के दौरान गैंग लीडर गौतम बोलते हैं कि, वह शो छोड़ने की हिम्मत रखते हैं। इस पर प्रिंस जवाब देते हैं, मैं शो से प्यार करता हूं, इसलिए मैं नहीं छोड़ूंगा।
गुस्से में गौतम अपनी जैकेट उतारकर फर्श पर फेंक देते हैं। इसके साथ ही प्रिंस को बेकार बंदा कह देते हैं। होस्ट सोनू सूद गैंग लीडर्स प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच हस्तक्षेप करते हुए दिखाई देंगे।
गौतम कहते हैं, अगर कोई मुझसे पर्सनल होगा, तो मैं आज शो छोड़ दूंगा। मेरे अंदर इतनी हिम्मत है। 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।