A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी न फिल्म और न ही सीरीज, एक यूट्यूब वीडियो पर खर्च कर दिया 80 करोड़ का बजट, बॉलीवुड स्टार भी हैं इनके फैन्स

न फिल्म और न ही सीरीज, एक यूट्यूब वीडियो पर खर्च कर दिया 80 करोड़ का बजट, बॉलीवुड स्टार भी हैं इनके फैन्स

दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने अपनी वीडियो सीरीज के लिए 80 करोड़ रुपयों का बजट तय किया है। ये बजट कई बड़ी फिल्मों और सुपरहिट सीरीज से भी ज्यादा है। ये पहली बार है जब किसी वीडियो पर फिल्म और सीरीज से भी ज्यादा पैसा खर्चा गया है।

Mister beast- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मिस्टर बीस्ट

आपने बड़े बजट की फिल्में और सीरीज तो खूब सुनी होंगी। ऐसी कई सुपरहिट फिल्में और सीरीज रहीं हैं जिनका बजट 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा रहा है। लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान को एक वीडियो सीरीज के लिए 80 करोड़ रुपयों का बजट खर्च करते सुना है। अगर नहीं तो ध्यान दीजिए। हम आपको बताते हैं यूट्यूब की दुनिया के रॉकस्टार 'मिस्टर बीस्ट' की नई सीरीज की कहानी। जिसके लिए मिस्टर बीस्ट ने 80 करोड़ रुपये यानी '100 मिलियन अमेरिकी डॉलर' का बजट रखा है। 

नेटफ्लिक्स की सीरीज से आया आइडिया और बदल गई दुनिया

बता दें कि मिस्टर बीस्ट दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर्स की लिस्ट में टॉप लोगों में गिने जाते हैं। यूट्यूब पर मिस्टर बीस्ट के चैनल को 340 मिलियन से ज्यादा लोग सब्सक्राइब करते हैं। 2021 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज 'स्क्विड गेम्स' से प्रेरित होकर मिस्टर बीस्ट ने रियल लाइफ गेम चैलेंज शुरू किया था। अब इस चैलेंज की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। मिस्टर बीस्ट अपने बड़े बजट के वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। मिस्टर बीस्ट इन दिनों अपनी नई सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने 70 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बजट रखा है। 

कौन हैं मिस्टर बीस्ट?

मिस्टर बीस्ट एक अमेरिकन यूट्यूबर हैं जिनका पूरा नाम जिमी डोनाल्डसन है। जिमी लंबे समय से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। अपने रियालिटी गेम शो को लेकर पूरी दुनिया में फेमस हैं। मिस्टर बीस्ट की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी तगड़ी है। बीते नवंबर के महीने में मिस्टर बीस्ट ने मुंबई में एक मीटअप किया था। इस मीटअप में बॉलीवुड सितारों की लंबी कतार देखने को मिली थी। इनमें सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बेटों के साथ यहां पहुंची थीं। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी से लेकर कई स्टार यहां नजर आए थे। मिस्टर बीस्ट यूट्यूब के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं। मिस्टर बीस्ट को इंस्टाग्राम पर 63.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।