फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में कोर्ट-रूम ड्रामा फिल्मों और सीरीज का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ओटीटी पर कई सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर मूवीज रिलीज हुई है, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार भी मिला है। सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कोर्ट-रूम ड्रामा फिल्मों में कई सामाजिक मुद्दों को दिखाया जाता है। आज से 1 साल पहले ओटीटी पर बेहद दिलचस्प फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर का ऐसा तड़का था देखने को मिला कि लोग उसके दूसरे पार्ट की भी मांग कर चुके हैं। सस्पेंस के मामले में तो ये बॉबी देओल की 'आश्रम' को भी टक्कर देती है।
ये है 2023 की ओटीटी कहानी
ये फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी में एक पाखंडी बाबा के बारे में बताया गया है जो कई आश्रम चलाता है और खुद को भगवान बताता है। इस बाबा पर इसी के आश्रम के स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की नूह सिंह (अद्रिजा सिन्हा) बलात्कार का केस दर्ज करती है। कोर्ट में पहुंचे इस मामले में एक तरफ बाबा को बचाने के लिए शर्मा जी (विपिन शर्मा) होते हैं। वहीं दूसरी तरफ वो लड़की है, जिसका केस पीसी सोलंकी (मनोज बाजपेयी) लड़ते हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'एक ही बंदा है और काफी है' की।
कहां देख सकते हैं फिल्म?
निर्देशक अपूर्व कार्की की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में Man vs Godman की कोर्ट में जंग होती है। हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में आपने कोर्ट-रूम ड्रामा देखा होगा है, लेकिन इस फिल्म की कहनी देख आपके होश उड़ जाएंगे। ZEE5 पर रिलीज हुई ये फिल्म आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं करेंगी। ये कोर्ट रूम ड्रामा सच्ची घटना पर बस्ड है जो आपको अपनी सीट से बांधे रखेगा। इसे मिस न करें। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी थी। 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने ओटीटी पर 400 मिलियन व्यूइंग मिनट हासिल किए थे।