मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने शो पर नोरा फतेही को इनवाइट किया था। बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में हैं। मलाइका शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज शेयर करने वाली हैं। अब मलाइका के शो में करण जौहर और नोरा फतेही भी दिखेंगे, लेकिन लगता है मलाइका की नोरा से कुछ खास जमी नहीं। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें 'साकी गर्ल' के शो छोड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर इस बात पर कई तरह की बातें होती नजर आ रही है। सचाई क्या है ये तो पूरी खबर पढ़ने के बाद ही पता चलेगा।
नोरा फतेही और मलाइका के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली। यह खबर हर तरफ छाई हुई हैं, शो के नए प्रोमो में दोनों में कोल्ड वॉर होती दिख रही है। नोरा फतेही मलाइका से काफी नाराज हो गईं इसलिए वो शो को बीच में छोड़कर चली गईं और मलाइका भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करती हैं। मलाइका अपने नए प्रोमों में करण जौहर से बात करती हुई दिख रही हैं।
करण जौहर मलाइका के शो में आकर एक्ट्रेस से सवाल पूछना शुरु कर देते हैं। ऐसे में मलाइका उन्हें कहती हैं कि ये शो मेरा है, यहां भी सवाल मैं ही पुछूंगी। करण ने दरअसल मलाइका से पूछा कि जब आपके बॉडी पार्ट्स के बारे में बात होती है तो आपको कैसा लगता है? वो शादी कब करने वाली हैं?
मलाइका नोरा के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें कई बार लगता है कि नोरा गर्म स्वभाव वाली इंसान हैं। मलाइका के कहने का मतलब है कि नोरा का मूड स्विंग होता रहता है। इसी बीच टेरेंस नोरा और मलाइका को एक साथ डांस करने की भी सलाह देते हैं लेकिन फिर अचानक किसी बात पर नोरा गुस्सा हो जाती हैं और बीच शो से उठकर चली जाती हैं।
टेरेंस, नोरा को रोकने की कोशिश करते हैं। अब नोरा का गुस्सा वाकई में रियल है या फिर ये कोई प्रैंक हैं, ये जानने के लिए आपको एपिसोड देखना होगा।
ये भी पढ़ें-
Anupamaa: रिश्तों में आई दरार के बीच फंस गए हैं घर के सदस्य, अनुपमा का हुआ बुरा हाल
Happy Birthday Rajinikanth: इंडस्ट्री के 'थलाइवा' की ये ब्लॉकबस्टर मूवी देख आप भी कहेंगे- वाह!
Pathaan: 'बेशर्म रंग' के नए पोस्टर में दिखा शाहरुख खान का सेक्सी लुक, फैंस हुए एक्साइटेड - कहा, "किंग इज़ बैक…"