A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 'कोटा फैक्ट्री 3' से जीतू भैया की पहली झलक आई सामने, जानें कब और कहां रिलीज होगा नया सीजन

'कोटा फैक्ट्री 3' से जीतू भैया की पहली झलक आई सामने, जानें कब और कहां रिलीज होगा नया सीजन

जितेंद्र कुमार की अपकमिंग वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' की अनाउंसमेंट कर दी है, लेकिन इसकी रिलीज डेट जानने के लिए आपको जीतू भैया के सवाल का जवाब देना होगा। शो का निर्देशन राघव सुब्बू ने किया है और तमोजीत दास ने लिखा है।

Kota Factory Season 3 OTT Release Date- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कोटा फैक्ट्री 3

'पंचायत 3' के बाद अब जितेंद्र कुमार की अपकमिंग वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' की अनाउंसमेंट हो गई है। सीरीज के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जीतू भैया एक नए अंदाज में देखने को मिलेंगे। 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 में जीतू भैया के रूप में जितेंद्र कुमार फिर से वापसी करने को तैयार हैं। इस सीरीज में मयूर मोरे भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मोस्ट अवेटेड सीरीज के दोनों सीजन को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद निर्माताओं ने इसके नए सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है।

कोटा फैक्ट्री 3 की रिलीज डेट

जितेंद्र कुमार की अपकमिंग सीरीज 'कोटा फैक्ट्री 3' का सोशल मीडिया पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है। 'कोटा फैक्ट्री 3' नेटफ्लिक्स पर जून 2024 में रिलीज होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें जीतू भैया के नाम से मशहूर जितेंद्र कुमार नए सीजन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वह बोर्ड पर गणित का एक सवाल लिखकर रिलीज डेट पता लगाने के लिए कहते हैं।

कोटा फैक्ट्री 3 की स्टार कास्ट

इस सीरीज में जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू भैया के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं मयूर मोरे ने वैभव पांडे, आलम खान ने उदय गुप्ता, रंजन राज ने बालमुकुंद मीना, अहसास चन्ना ने शिवांगी राणावत, उर्वी सिंह ने मीनल पारेख, रेवती पिल्लई ने वर्तिका रतवाल, नवीन कस्तूरिया ने ध्रुव, विपुल सिंह ने महेश, अरुण कुमार ने दीपक, ज्योति तिवारी ने वैभव की मां, अमिताभ कृष्ण घनेकर ने वैभव के पिता और राजेश कुमार ने गगन की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं।

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 के बारे में

इस कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज का निर्देशन राघव सुब्बू ने किया है और इसे तमोजीत दास ने लिखा है। इसे द वायरल फीवर ने प्रोड्यूस किया है और इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर समीर सक्सेना हैं। सिनेमैटोग्राफी जेरिन पॉल ने की है और एडिटिंग गौरव गोपाल झा ने की है।