A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी Koffee With Karan 7: कभी शो में कार्तिक का लिया था नाम, अब इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा

Koffee With Karan 7: कभी शो में कार्तिक का लिया था नाम, अब इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं सारा

Koffee With Karan 7 Promo: 'कॉफी विद करण सीजन 7' के दूसरे एपिसोड में जान्हवी कपूर और सारा अली खान गेस्ट के रूप में नजर आएंगी। होस्ट करण जौहर ने आज एपिसोड के लिए एक टीजर रिलीज किया है।

Koffee With Karan 7- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM_KARANJOHAR Koffee With Karan 7

Highlights

  • कार्तिक के बारे में क्या बोल गईं सारा
  • सारा अली खान ने किया जान्हवी को लोट-पोट
  • करण जोहर की बोलती हुई बंद

Koffee With Karan 7 Promo: करण जौहर ने 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) के दूसरे एपिसोड के लिए एक टीजर शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और सारा अली खान गेस्ट के रूप में नजर आ रही हैं। मिनट भर के टीजर में करण के साथ सारा और जान्हवी की ऐसी बातें सामने आई हैं कि आने वाले एपिसोड को लेकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।

कार्तिक के बारे में क्या बोल गईं सारा

आपको याद दिला दें कि इसी शो के सीजन 6 में जब सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। जिसके बाद दोनों ने एक फिल्म भी की और दोनों की डेटिंग की खबरें भी सामने आईं। वहीं अब सारा ने कहा कि उनका एक्स सबका एक्स है। यह बात सुनकर जान्हवी और करण की हंसी छूट गई।

ऐसा क्यों बोलीं सारा

आपको याद दिला दें कि इसी शो के सीजन 6 में जब सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। जिसके बाद दोनों ने एक फिल्म भी की और दोनों की डेटिंग की खबरें भी सामने आईं। वहीं अब सारा ने कहा कि उनका एक्स सबका एक्स है। यह बात सुनकर जान्हवी और करण की हंसी छूट गई।

अब इस सुपरस्टार को डेट करना चाहती हैं सारा

करण ने जब सारा से एक और लड़के का नाम पूछा जिसे वह डेट करना चाहती हैं, तो सारा ने एक साउथ सुपरस्टार का नाम लिया है। सारा ने कहा कि वह विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं। लेकिन करण ने कहा कि वह विजय और जान्हवी को एक अच्छी जोड़ी बनाते हुए देखते हैं।

कहां देख सकते हैं शो

यह पहली बार है जब 'कॉफी विद करण' स्पेशली Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग कर रहा है। पिछले सीजन सभी स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित हुए थे। हर गुरुवार को शाम 7 बजे इसका नया एपिसोड आता है। इस सीजन में शो में आने वाले मेहमानों में अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, वरुण धवन जैसे कई नाम शामिल हैं। 

Rakhi Sawant Angry: राखी सावंत को आया गुस्सा, सड़क पर फावड़ा लेकर किया किसका पीछा?

Ek Villain Returns: तारा सुतारिया संग केमिस्ट्री पर अर्जुन कपूर ने खोला राज, सुनकर मलाइका हो सकती हैं नाराज

'दंगल गर्ल' Sanya Malhotra हो गई हैं काफी बोल्ड, बिकिनी लुक वाली PHOTOS VIRAL

Sonam Kapoor Baby Shower: जानिए कब होगी सोनम कपूर की गोद भराई, मेहमानों की लिस्ट में हैं ये नाम