A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी कपिल शर्मा ने दी खुशखबरी, 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फैंस की खुशी होगी डबल, वरुण धवन की दिखी झलक

कपिल शर्मा ने दी खुशखबरी, 'ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फैंस की खुशी होगी डबल, वरुण धवन की दिखी झलक

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन अगले वीकेंड खत्म होने वाला है। वरुण धवन इस सीजन के आखिरी मेहमान होंगे। कपिल शर्मा के शो का आखिरी एपिसोड लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है।

Kapil Sharma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कपिल शर्मा ने दी खुशखबरी

कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अगले स्पेशल गेस्ट के नाम का खुलासा कर दिया है। साथ ही उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह शो में सबके साथ कुछ खास गेम खेलते नजर आ रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा अगले शनिवार को अपने सीजन का अंतिम एपिसोड होस्ट करेगा। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन का 13 एपिसोड प्रसारित होने के बाद टीम ब्रेक पर जाने वाली है। वहीं इस दुखी कर देने वाली खबर के बीच उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी है कि शो के आखिरी गेस्ट के तौर पर फिल्म 'बेबी जॉन' की टीम नजर आने वाली है।

कपिल शर्मा के शो में ये एक्टर करेगा पोल डांस

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के आखिरी एपिसोड में कपिल, वरुण धवन और 'बेबी जॉन' की टीम के साथ खूब मस्ती करते नजर आने वाले हैं। वहीं शो के दूसरे सीजन के खत्म होने से पहले ये शो एक और वजह से चर्चा में बना हुआ है। रेखा के साथ एपिसोड के साथ जुड़े एक टीजर में, कपिल ने घोषणा की कि वे अपने सीजन के फिनाले में वरुण धवन को लेकर आ रहे हैं। 'बेबी जॉन' एक्टर के साथ निर्माता एटली और निर्देशक कलीज भी शामिल होंगे। सेट पर वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी मौजूद रहेंगी। टीजर में कई बेहतरीन पल भी देखने को मिल रहे हैं, जिनमें से एक में वरुण धवन पोल डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 

यहां देखें वीडियो-

ग्रेट इंडियन कपिल शो की गेस्ट लिस्ट

इस सीजन में आलिया भट्ट, करण जौहर, गोविंदा, शक्ति कपूर, चंकी पांडे, फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के कलाकार, रेखा, विद्या बालन, कार्तिक आर्यन, नवजोत सिंह सिद्धू, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर, सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा, क्रिकेटर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सहित कई मशहूर स्टार्स बतौर गेस्ट शामिल हुए।

TGIKS 2 का आखिरी एपिसोड

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 की बात करें तो इस शो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह नजर आए। शो का नया एपिसोड शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला है।