Jamtara Season 2: ये वेब सीरीज एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों को लुभाने में कामयाब साबित हो रही है। ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'Jamtara Season 2' में पहले सीजन की कहानी को आगे दिखाया गया है लेकिन इस बार दूसरे सीजन में काफी कुछ बदलाव हैं। Jamtara 2 का निर्देशन सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है और इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, अंशुमान पुष्कर, मोनिका पंवार, अमित सियाल, दिव्येंदु भट्टाचार्य, अक्षा परदसानय, सीमा पाहवा अहम भूमिका में हैं। शो के लीड किरदार निभाने वाले एक्टर अंशुमान पुष्कर (Anshumaan Pushkar) भी सुर्खियों में हैं।
यह भी पढ़ें: Gauri Khan Birthday: जब बिना पते और फोन नंबर के गौरी को तलाशने मुंबई पहुंच गए थे शाहरुख खान, समंदर किनारे देख गौरी हुई थीं हैरान
अंशुमान पुष्कर अब तक कई वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं और उन्होंने हर एक शो में अलग ही किरदार निभाए हैं। इस बारे में जब अंशुमान पुष्कर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैंने अपने सह अभिनेताओं, निर्देशकों और लेखकों से बहुत कुछ सीखा है। जब मेरे पास कोई भूमिकाएं आती हैं तो मैं सबसे पहले विविधता का ध्यान रखता हूं क्योंकि मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहता। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में कुछ भी असंभव नहीं है।'
Ponniyin Selvan 1 box office collection: दर्शकों के सिर चढ़कर बोला 'PS 1' का खुमार, एक हफ्ते में कमाए 300 करोड़ से ज्यादा
अंशुमान पुष्कर (Anshumaan Pushkar) ने आगे कहा, 'मेरा माननाहै कि फिल्मों की तुलना में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करने के लिए अधिक स्क्रीन स्पेस मिलता है। 2 घंटे की एक फिल्म को आमतौर पर शूटिंग के लिए 2-3 महीने की आवश्यकता होती है, लेकिन एक ओटीटी शो को खत्म होने में लगभग डेढ़ महीने का समय लगता है। मुझे लगता है अभिनय क्षमता दिखाने के लिए ओटीटी एक बेहतर माध्यम है।'
Raaj Kumar Birthday: फिल्में फ्लॉप होने पर भी अपनी फीस बढ़ा देते थे राज कुमार, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
बता दें कि राजनीति, सत्ता का खेल और धोखाधड़ी की सीरीज 'Jamtara 2' में बहुत बड़े-बड़े दांव दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज की जमकर तारीफ हो रही है। दमदार स्क्रिप्ट और बेहतरीन एक्टिंग के साथ 'Jamtara' में बहुत ही गहराई से वास्तविक जीवन की घटनाओं को दिखाया गया है।