साल 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की 'इंडियन' ने सिनेमाघरों में उस समय खूब हल्ला मचाया था। फिल्म में कमल हासन के साथ मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में दिखी थीं। अब इसका दूसरा भाग 'इंडियन 2' भी रिलीज हो गया। इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर रिकॉर्ड लिखने वाली फिल्म बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं 'इंडियन 2' को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अब ये फिल्म रिलीज होने के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है तो जो लोग इसे थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं वो इसे घर बैठें देख सकते हैं।
इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी इंडियन 2
'इंडियन 2', 12 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने के एक महीने से भी कम समय बाद 9 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि 28 साल बाद 'इंडियन' का सीक्वल पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद वो धमाका नहीं कर पाई जो दर्शकों को उम्मीद थी। फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन मेकर्स को ओटीटी राइट्स मिल चुके हैं।
इंडियन 2 इन भाषाओं में होगी रिलीज
4 अगस्त को नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पर 'इंडियन 2' के पोस्टर के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। कमल हासन स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 'इंडियन 2' ओटीटी पर चार भाषा में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। आप इस फिल्म हिंदी नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में देख सकते हैं।
इंडियन 2 की स्टार कास्ट
कमल हासन के अलावा, फिल्म 'इंडियन 2' में रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, जेसन लैम्बर्ट, गुलशन ग्रोवर और बॉबी सिम्हा दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण रेड जायंट मूवीज और लाइका प्रोडक्शंस ने किया है और संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।