A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 'मुख्यमंत्री' बन फिर से ऑर्डर चलाएंगी हुमा कुरैशी, पूरी हुई 'महारानी' सीजन 2 की शूटिंग

'मुख्यमंत्री' बन फिर से ऑर्डर चलाएंगी हुमा कुरैशी, पूरी हुई 'महारानी' सीजन 2 की शूटिंग

हुमा ने सीरीज में 'रानी भारती' की भूमिका निभाई। उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

 Huma Qureshi - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ HUMA QURESHI  Huma Qureshi 

Highlights

  • हुमा कुरैशी ने अपनी मशहूर वेब सीरीज महारानी सीजन 2 की शूटिंग कर ली है
  • महारानी के लिए हुमा कुरैशी को फिल्म फेयर ओटीटी का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज 'महारानी' के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। सीरीज की शूटिंग भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में की गई। 

शूटिंग के पूरी हो जाने के बाद हुमा ने कहा, "जम्मू में एक छोटा शेड्यूल था, लेकिन फिर भी कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह शूटिंग के लिए बहुत खूबसूरत जगह थी। सीजन 2 में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न नजर आएंगे।"

‘द कश्मीर फाइल्स’ के टैक्स-फ्री होने पर 'झुंड' की निर्माता सविता राज ने किया सवाल, फेसबुक पोस्ट में कह दी ये बात

वेब सीरीज एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसे सुभाष कपूर ने बनाया और लिखा है। इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है। पिछले साल 28 मई को रिलीज हुए शो के पहले सीजन में अभिनेता सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरती और इनामुलहक भी थे।

हुमा ने रानी भारती शो की नायिका की भूमिका निभाई। उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। शो का पहला सीजन सोनीलिव पर स्ट्रीम किया गया था।

The Kashmir Files देखकर भावुक तसलीमा नसरीन ने कहा : अगर आधा सच नहीं है तो...

(इनपुट-आईएएनएस)