बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने 2 पक्के देस्तों शक्ति कपूर और चंकी पांडे के साथ बीते रोज कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो में नजर आए थे। इन तीनों अभिनेताओं ने यहां कपिल शर्मा के शो के कलाकारों के साथ जमकर मस्ती की। साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से भी सुनाए। इसी एपिसोड में गोविंदा और कृष्णा की 7 साल पुराना मनमोटाव भी मिट गया। यहां गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा ने सारे गले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया। इसके साथ ही गोविंदा ने भांजे कृष्णा को ऐसी बात बताई जिसे सुनकर वे खुद भी चौंक गए।
जिससे समझते थे उसी ने दिया अनकहा सपोर्ट
गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में कृष्णा को गले लगाया और उनके पैदा होने की यादगार कहानी भी सुनाई। गोविंदा ने कहा कि तू 'जिससे झगड़ा समझता है उसी ने तुझे बिना कहे सपोर्ट किया है। जब मेरी मिमिक्री को लेकर मैं नाराज हो रहा था तब सुनीता ने ही मुझे रोका था कि किसी को कुछ नहीं कहना चाहिए।' इससे पहले कृष्णा ने भी मीडिया के सामने अपने झगड़े को लेकर कहा था कि 'मेरी मामा से कोई लड़ाई नहीं है। लेकिन मामी सुनीता प्रोबलम्स खड़ी करती हैं।' अब गोविंदा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जिससे तू झगड़ा समझता है उसी ने तुझे सपोर्ट किया है। इसके बाद गोविंदा औक कृष्णा गले मिलते हैं।
7 साल बाद दोनों के सुधरे रिश्ते
बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। दोनों ने साथ काम करने से भी मना कर दिया था। कृष्णा और गोविंदा दोनों मामा-भांजे हैं। गोविंदा ने कृष्णा के जन्म की भी कहानी कपिल शर्मा शो में सुनाई है। जिसमें गोविंदा बताते हैं, 'बड़ी बहन भी मां समान होती है। ये मेरी बहन का लड़का है। मेरी ही मन्नत से ये पैदा हुआ है। मैंने ही बच्चा मांगा था। लेकिन जब ये पैदा हुआ तो मैं शूटिंग में व्यस्त था। लेकिन कुछ साल बाद इसे देखा तो ये काफी तगड़ा हो गया था।' इस शो में कृष्णा ने गोविंदा के साथ गले लगकर अपने गिले शिकवे दूर कर लिए।