A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 250 करोड़ बर्बाद, साउथ के मेकर्स ने 2025 की अब इस फिल्म पर लगाया दांव! फिर उठाएंगे जोखिम

250 करोड़ बर्बाद, साउथ के मेकर्स ने 2025 की अब इस फिल्म पर लगाया दांव! फिर उठाएंगे जोखिम

2024 में 250 करोड़ की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म देने के बाद साउथ के मशहूर डायरेक्टर ने अब 400 करोड़ रुपए दांव पर लगाए हैं। इस अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म के डायरेक्टर एक बार फिर से सिनेमाघरों में धमाका करने वाले हैं।

game changer- India TV Hindi Image Source : X इस फिल्म पर 450 करोड़ो का लगाया दांव

2024 में 'इंडियन 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई। 'इंडियन 2' बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट का आधा भी नहीं कमा सकी और साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। इस मल्टीस्टारर मूवी के फिल्ममेकर को भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ा है। अब साउथ के मशहूर डायरेक्टर 2025 में एक बार फिर से नया दांव लगा रहे हैं। 250 करोड़ बर्बाद होने के बाद साउथ डायरेक्टर ने जोखिम उठाते हुए एक और सितारों से सजी फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार है। इस बिग बजट फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीद है, लेकिन देखना यह है कि क्या ये हिट हो पाएगी।

दांव पर लगाए करोड़ों रुपए

हम बात कर रहे हैं साउथ डायरेक्टर शंकर की। शंकर साउथ के उन बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। वह कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, जिनके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं। शंकर पिछले साल फिल्म 'इंडियन 2' लेकर आए थे जो साल 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल थ। इसमें कमल हासन लीड रोल में थे। पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए 'इंडियन 2' से मेकर्स को काफी उम्मीद थी, लेकिन यह फ्लॉप साबित हुई। 'इंडियन 2' के बाद शंकर अब फिल्म 'गेम चेंजर' लेकर आए हैं।

हीरो का सिनेमाघरों में होगा धंंमाका 

'गेम चेंजर' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी पहली बार सात में रोमांस करते नजर आने वाले हैं। 'गेम चेंजर' का बजट 400 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो काफी चर्चा में रहा है। 123 तेलुगु के अनुसार, 'गेम चेंजर' को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेशन दिया है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में राम चरण को एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है जो एक भ्रष्ट सिस्टम से मुकाबला करता है। कियारा आडवाणी 'गेम चेंजर' से साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।