A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी विद्युत जामवाल के रियलिटी शो इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर को दिनेश शेट्टी ने किया अपने नाम

विद्युत जामवाल के रियलिटी शो इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर को दिनेश शेट्टी ने किया अपने नाम

इंडियाज़ अल्टीमेट वॉरियर खिताब जीतने के अलावा, दिनेश शेट्टी ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी अपने नाम की।

दिनेश शेट्टी- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DANSHET दिनेश शेट्टी

Highlights

  • दिनेश शेट्टी एक बिजनेसमैन, बॉक्सर और एक सोशल वर्कर हैं।
  • दिनेश शेट्टी ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी अपने नाम की।

विद्युत जामवाल की तरफ से होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर को विनर मिल चुका है। दिनेश शेट्टी ने इस शो को अपने नाम किया है। वह एक्शन रियलिटी सीरीज़ में 16 कंटेस्टेंट्स को हराकर विजेता के रूप में उभरे। दिनेश ने न केवल मेंटर्स को प्रभावित किया बल्कि होस्ट विद्युत जामवाल की भी तारीफें हासिल की।

अल्टीमेट वॉरियर खिताब जीतने के अलावा, दिनेश शेट्टी ने 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी अपने नाम की।

'बाहुबली' की तरह लार्जर दैन लाइफ है एस एस राजामौली की 'आरआरआर'

डिस्कवरी+ के आफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने विजेता की क्लिप साझा की। "एक बिजनेसमैन के रूप में रिंग में एंट्री, एक योद्धा के रूप में बाहरआए! आपके लिए पेश करते हुए, इंडियाज अल्टिमेट वॉरियर - दिनेश शेट्टी।"

दिनेश शेट्टी एक बिजनेसमैन, बॉक्सर और एक सोशल वर्कर हैं। वह पिछले 10 सालों से फिटनेस को लेकर जुनूनी हैं और उनके लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज, मुक्केबाजी, क्रॉसफिट, वेट ट्रेनिंग और घुड़सवारी शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन ने क्या देखकर अभिषेक को अपना उत्तराधिकारी कहा, वजह जाकर आप भी कहेंगे: वाकई गर्व करने लायक

इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर का फिनाले का ट्रॉफी जीतने के लिए जूझ रहे फाइनलिस्ट दिनेश शेट्टी के साथ प्राक्रम डंडोना, पूजा यादव, रोहित चौधरी, दीपक राव और रौनक गुलिया थे। एक तरफ दिनेश ने ट्रॉफी जीती, वहीं रोहित चौधरी और पूजा यादव  पहले और दूसरे रनरअप रहे।