देवोलीना भट्टाचार्जी ने Bigg Boss OTT 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। देवोलीना को 'बिग बॉस 13' में देखा गया था।
Devoleena Bhattacharya ने हाल ही में कुछ अफवाह फैलाने वालों की क्लास लगाई है। कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बारे 'बिग बॉस ओटीटी 2' को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसपर अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिएक्ट किया है। देवोलीना को बिग बॉस के सबसे सुपरहिट सीजन 'बिग बॉस 13' में देखा जा चुका है। 'बिग बॉस 13' जितना मजेदार था उतना ही इंटरेस्टिंग सीजन भी था। ये सीजन इसलिए खास था क्योंकि सिध्दार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद थी। देवोलीना भट्टाचार्जी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का हिस्सा बनने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि देवोलीना ने 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस 15' में बतौर गेस्ट नजर आई थीं।
देवोलीना ने लगाई क्लास -
एक ट्विटर हैंडल ने चल रहे शो में उनकी एंट्री की अटकलें लगाते हुए एक रिपोर्ट शेयर की और देवोलीना ने इस पोस्ट पर तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, 'मेरा पिछा छोड़ने का क्या लोगे?' देवोलीना भट्टाचार्जी के इस रिएक्शन पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। देवोलीना ने कहा कि आप लोग इस तरह की अफवाह न फैलाए, मुझे कोई लाइमलाइट नहीं चाहिए, जो झूठी खबरों से मिले।
बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट्स -
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का तीसरा हफ्ता खत्म हो गया है। 'बिग बॉस ओटीटी 1' करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसकी विनर दिव्या अग्रवाल थीं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में इस बार फलक नाज, पूजा भट्ट, अविनाश सचदेवा, अकांक्षा पुरी, मनीषा रानी, जिया शंकर, जैद हदीद, बेबिका धुर्वे एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के बारे में -
'बिग बॉस ओटीटी 2' में जबरदस्त नाटक देखने को मिल रहा है। शो 17 जून 2023 को जियो सिनेमा एप पर शुरू हो गया है, आप इसे फ्री में देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Irrfan Khan नहीं, इस एक्टर के पास हैं सबसे ज्यादा हॉलीवुड फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड