A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी सेक्रेड गेम्स का बंटी 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में मचाएगा गदर, च्यवनप्राश साहू बनकर खेलेगा बड़ा गेम

सेक्रेड गेम्स का बंटी 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में मचाएगा गदर, च्यवनप्राश साहू बनकर खेलेगा बड़ा गेम

Khakee: The Bihar Chapter: नीरज पांडे की सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' अब स्ट्रीम होने जा रही है। लेकिन इस सीरीज में एक खास किरदार सामने आने वाला है, जिसका नाम है च्यवनप्राश साहू...

Khakee: The Bihar Chapter- India TV Hindi Image Source : TWITTER खाकी: द बिहार चैप्टर

Khakee: The Bihar Chapter: निर्माता निर्देशक नीरज पांडे की वेबसीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' जल्द ही नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस बार फिर नीरज एक दमदार कहानी लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज को भव धूलिया ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस सीरीज में एक खास किरदार है जो अपने माइंड गेम से पूरी कहानी को प्रभावित करने वाला है। इस किरदार का नाम है 'च्यवनप्राश साहू', जिसे 'सेक्रेड गेम्स' के 'बंटी' मतलब एक्टर जतिन सरना निभा रहे हैं। जतिन ने अपने इस किरदार को लेकर INDIA TV से खास बात की है।

जतिन ने किया किरदार पर बड़ा खुलासा 

जतिन सरना को अब तक उनके 'सेक्रेड गेम्स' के 'बंटी' के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर '83' में क्रिकेटर मदन लाल का किरदार निभाकर भी सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन इस बार उनका किरदार बहुत अलग तरह से सामने आने वाला है। 'खाकी: द बिहार चैप्टर' के प्रमोशन के सिलसिले में जतिन मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने इस किरदार और इसके अजीब नाम को लेकर खुलासा किया है। 

किरदार का नाम सुनते ही बोला- हां

जतिन ने बताया कि यह इत्तेफाक ही था कि वह अमित लोढा की किताब 'बिहार डायरी' को लॉक डाउन के दौरान पढ़ चुके थे। जिसके बाद उन्हें इस किताब पर आधारित सीरीज का ऑफर आया। जब निर्माता नीरज पांडे ने उन्हें इस किरदार 'च्यवनप्राश साहू' को लेकर ऑफर दिया तो वह नाम सुनते ही हां कर बैठे। उन्हें पता था कि नाम अलग है तो किरदार दमदार ही होगा। 

कैसा है ये किरदार 

जतिन ने बताया कि यह किरदार 'च्यवनप्राश साहू' पूरी सीरीज में माइंड गेम खेलता नजर आने वाला है। यह एक चालाक और राजनीतिक समझ रखने वाला किरदार है, जो अपने शातिर दिमाग से अपराधियों और पुलिस के बीच गणित जमाता दिखेगा। हालांकि इसकी ये शातिर बुद्धि कहानी में कितनी उलझने पैदा करेगी ये सीरीज देखकर पता लगेगा। 

Jacqueline Fernandez को मिली जमानत, पाटियाला हाउस कोर्ट ने सुनाया फैसला

Neena Gupta की सिनेमा इंडस्ट्री में इनसे है खास दोस्ती, बताया करियर में आए ये 2 टर्निंग प्वाइंट

काफी बड़ी है स्टार कास्ट 

इस शो की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रवि किशन, नीरज कश्यप, निकिता दत्ता, आशुतोष राणा, अविनाश तिवारी, अविनाश तिवारी, रवि किशन, करण टैकर, करण टैकर, ऐश्वर्या सुष्मिता, अभिमन्यु सिंह, विनय पाठक, श्रद्धा दास, जतिन सरना, अनूप सोनी, अनूप सोनी, अमित आनंद राउत हैं। 

Rajkummar And Patralekhaa First Anniversary: शादी की पहली सालगिरह पर राजकुमार राव ने अपनी रानी को खास अंदाज में किया विश, देखें वीडियो

Khakee: The Bihar Chapter: IAS और क्रिमिनल के बीच की असली जंग को दिखाएगी सीरीज, नीरज पांडे लेकर आए हैं 90 के दशक की कहानी