Published : Jun 06, 2023 21:17 IST, Updated : Jun 06, 2023, 21:17:22 IST
Bigg Boss OTT: लंबे समय से लोगों को 'बिग बॉस ओटीटी' का इंतजार था। बीते साल शुरू हुआ यह शो काफी पॉपुलर हुआ। पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल को भी शो ने काफी फेम दिया। वहीं अब जल्द ही इस शो का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने वाला है। इस बार का शो ज्यादा स्पेशल इसलिए भी है क्योंकि इसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करने वाले हैं।
कब होगा शो का प्रीमियर
सलमान खान 'बिग बॉस ओटीटी हिंदी' के दूसरे सीजन की मेजबानी करते नजर आएंगे, जिसका प्रीमियर 17 जून को होगा। आईपीएल की अभूतपूर्व सफलता के बाद, जियोसिनेमा अब मनोरंजन का स्तर 'बिग बॉस ओटीटी' से बढ़ाने के लिए तैयार है।
सलमान का मैगनेटिक पावर करेगा काम
अपनी मैगनेटिक स्क्रीन अपेयरेंस और जादूई होस्टिंग के साथ, सलमान निश्चित रूप से ड्रामा और मनोरंजन का तड़का लगा कर शो को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगियों के बारे में विवरण अभी भी स्पष्ट नहीं है। यह शो 17 जून से जियोसिनेमा पर शुरू होगा।
हालांकि अब तक शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होने वाले सेलेब्रिटीज के नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन शो काफी चर्चा में बना हुआ है। आपको याद दिला दें कि पहला सीजन बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था, लेकिन उन्हें दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया।