आज के समय में बच्चे टेक सेवी हो गए हैं। बात चाहे मोबाइल में गेम्स खेलने की हो या उसके नए फीचर्स को सीखने की बच्चों को फोन से चिपके रहने की आदत पड़ती जा रही है। आमतौर पर छोटे बच्चे टीवी पर कार्टून देखना ही पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपका बच्चा एक ही तरह के कार्टून देखकर बोर हो गया है तो उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म कुछ नया लेकर आया है। इससे बच्चों का मनोरंजन तो होगा ही। साथ ही उन्हें कुछ नया जानने और सीखने को मिलेगा। त्योहारी सीजन में बच्चों के लिए इससे बढ़िया टाइम पास और कुछ नहीं हो सकता है।
नेटफ्लिक्स पर टीवी सीरीज 'माइटी एक्सप्रेस' का सीजन 5 रिलीज हो गया है। ये एक कैनेडियन-अमेरिकन एनिमेटिड सीरीज है जिसे बच्चों के लिए बनाया गया है। इस सीरीज का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर साल 2020 में आया था। इसमें तीन दोस्तों कहानी है जो एक पुराने ट्रेन स्टेशन और उसके रेलवे सिस्टम की जिम्मेदारी संभालते हैं। इस दौरान उनके सामने अपने शरारती बंदर दोस्त की वजह से बहुत सी चुनौतियां आती हैं।
इसके अलावा शो के सीजन 5 में एक नया कैरेक्टर भी शामिल हुआ है जो एक खरगोश है। तीनों दोस्त साथ में मौज-मस्ती करते नजर आएंगे। वो शहर में आए भूत को पकड़ने का मिशन बनाएंगे। इसका 1 मिनट 3 सेकेंड का एक वीडियो यूट्यूब पर भी है जिसमें शो की झलक देखने को मिल रही है।
पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-